Tuesday, December 3, 2024

Street Food : यहां मात्र 80 रुपये दो और कुछ भी खाओ, कॉम्बो लेने पर फ्री मिलेगी रिफ्रेशिंग ड्रिंक

Bilaspur News : खान-पान के शौकीन लोगों के लिए छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अब महंगे रेस्टोरेंट और बड़े फूड चेन से हट कर स्ट्रीट फूड (Street Food) और लोकल कैफे में स्वादिष्ट व्यंजनों की भरमार है. यहां का एक और रेस्टोरेंट अपने आकर्षक ऑफर्स से लोगों का दिल जीत रहा है.

ads1

शहर में सत्यम चौक के पास बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने स्थित फूड (Street Food) होस्ट कैफे में इन दिनों सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ जुट रही है. इसकी वजह है यहां मिलने वाले टेस्टी स्नैक्स और पिज्जा. साथ ही, यहां का आकर्षक दाम और मिलने वाले ऑफर भी लोगों को यहां खींच ला रहे हैं.

फूड (Street Food) होस्ट रेस्टोरेंट के संचालक अशोक साहू बताते हैं कि वो इससे पूर्व लगभग 10 साल तक डोमिनोज में थे, और अब 7-8 महीने से इस कैफे को चला रहे हैं. उनके कैफे में वीकेंड पर बैठने तक की जगह नहीं रहती. लोग कैफे के बाहर खड़े होकर अपने दिये ऑर्डर का इंतजार करते हैं.

इसकी वजह है यहां मिलने वाला स्वादिष्ट पिज्जा और अन्य स्नैक्स. यहां आपको टेस्टी और चीज से भरा हुआ पिज्जा, पास्ता, सैंडविच, फ्राइज और कई तरह के रिफ्रेशिंग ड्रिंक मिलेंगे जो की स्वाद में बेहतरीन हैं. साथ ही, इनका प्राइस भी बहुत कम है.

अशोक ने बताया कि यहां आप किसी भी प्रकार का पिज्जा, कोई भी साइड ऑर्डर या चोको लावा केक. इनमें से कुछ भी आइटम मात्र 80 रुपये में ले सकते हैं.

वहीं, इन दिनों कैफे में एक आकर्षक कॉम्बो चल रहा है जिसमें अगर आप कोई भी पिज्जा, साथ में एक पसंद का साइड ऑर्डर और चोको लावा केक लेते हैं तो आपको एक मॉकटैल बिलकुल मुफ्त में मिलेगा. इन ऑफर्स की वजह से कैफे में लगभग सभी दिन लोगों की भीड़ रहती है. वहीं, स्पेशल दिनों में कैफे में और भी खास ऑफर चलते हैं जिसका यहां के लोग लुत्फ उठा सकते हैं.

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular