Sarkari Naukri : सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri December 2024) के ख्वाब को इस साल भी हकीकत में नहीं बदल सके हैं, तो भी निराश न हों. अगले साल भी आपको कई मौके मिलेंगे. समय-समय पर निकलने वाली भर्तियों से खुद को अपडेट रखें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करते रहें. साल के इस आखिरी महीने यानी दिसंबर में सेना से लेकर तमाम सरकारी संगठनों में भर्तियां निकली हैं. हम आपके लिए लेकर आए हैं इस महीने निकली टॉप भर्तियों के बारे में जानकारी. यहां देखें पूरी लिस्ट-
एयरफोर्स में भर्ती (Sarkari Naukri December 2024)
भारतीय वायुसेना में भर्ती होने के सपने देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. वायुसेना ने AFCAT 01/2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए आवेदन 2 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलेगा. आवेदन वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर करना है. इंडियन कोस्ट गार्ड ने असिस्टेंट कमांडेंट जीडी और इंजीनियरिंग के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन 5दिसंबर से शुरू होकर 24 दिसंबर तक होगा.
छत्तीसगढ़ पीसीएस 2024
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा (SSE) यानी पीसीएस 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है.
10वीं पास के लिए रेलवे में भर्ती
भारतीय रेलवे में 10वीं पास के लिए 1785 वैकेंसी है. साउथ ईस्टर्न रेलवे के विभिन्न वर्कशॉप और यूनिट में अपरेंटिसशिप की भर्ती निकली है. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर है. इसके लिए उम्र सीमा 15 साल से 24 साल है.
आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती 2024
आईटीबीपी में सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन) के 26 पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए आवेदन 14 दिसंबर तक करना है. आवेदन वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन करना है.
स्टेट बैंक में नौकरियां (Sarkari Naukri December 2024)
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर की भर्ती निकली है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 दिसंबर है. आवेदन एसबीआई की वेबसाइट पर जाकर करना है.
उत्तर-पश्चिम रेलवे में नौकरियां
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने उत्तर-पश्चिम रेलवे में 1700 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन आरआरसी जयपुर की वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाकर 10 दिसंबर तक किया जा सकता है. रेलवे की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होने के साथ आईटीआई भी किया होना चाहिए.