Tuesday, February 4, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Snake : चलती बाइक में छुप कर बैठा था सांप, पता लगा तो शख्स के उड़ गए होश!

Ambikapur News : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में उस वक्त बीच चौक डर का माहौल बन गया जब बाइक सवार व्यक्ति को पता चला की उसकी गाड़ी में सांप (Snake) घुसा हुआ है. इस शख्स ने बाइक को वहीं पर रोक दी. इसके बाद स्नैकमैन के नाम से प्रसिद्ध सत्यम दुबे को वहां बुलाया गया. सत्यम जल्दी से वहां पहुंचे और फिर शुरू हुई मशक्कत सांप को बाइक में ढूंढने और उसे बाहर निकालने की. सत्यम ने बड़ी ही सावधानी से सांप को बाहर निकाला फिर उसे पकड़ लिया.

वहीं इस दौरान सांप (Snake) को पकड़ते हुए देखने के लिए भीड़ जमा हो गई. हालांकि इस दौरान किसी को भी कोई हानि नहीं हुई और स्नेकमैन सत्यम ने सांप को बाइक से निकाल कर रेस्क्यू को अंजाम दिया. सत्यम दुबे पूरे सरगुजा क्षेत्र में और छत्तीसगढ़ में भी स्नेकमैन के नाम से जाने जाते हैं. सरगुजा या अंबिकापुर में अगर कहीं सांप निकलता है या लोगों को दिखता है तो तुरंत ही सत्यम को फोन लगाया जाता है. सत्यम मौके पर पहुंचते हैं और वहां सांप का रेस्क्यू करते हैं.

इंसान और सांप दोनों को सुरक्षित रखते हैं
सत्यम का कहना है की सांप भी भोले भाले जीव हैं और सांप (Snake) और इंसान की भिड़ंत होती है तो लोग सांप को मार डालते हैं. वहीं सत्यम सांपों का रेस्क्यू कर उनकी जान बचाते हैं. सत्यम का कहना है की इससे वह इंसान और सांप दोनों को सुरक्षित रखते हैं.

अब तक हजारों सांप को पकड़ा
सत्यम दुबे अब तक कई हजार सांप पकड़ चुके हैं और उनका रेस्क्यू कर चुके हैं. उन्होंने कई स्पेशल, जहरीले और रेयर वैरायटी के सांपों को भी पकड़ा है. सत्यम अंबिकापुर में एक एनिमल शेल्टर भी चलाते हैं और यहां गाय, बंदर सहित अन्य कई पशुओं की देखभाल और उनका पालन पोषण करते हैं. सत्यम बड़े कम उम्र से ही स्नेक रेस्क्यू कर रहे हैं. उन्हें सांपों से अलग ही खास लगाव है जिसके कारण वह यह काम करते हैं.

.

Most Popular