Thursday, November 21, 2024

Sabarmati Report : गुजरात दंगों पर बनी ‘ द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखने पत्‍नी संग मॉल पहुंचे CM साय, मुंबई से रायपुर पहुंची एकता कपूर भी रहीं मौजूद

Chhattisgarh News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय तथा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (Sabarmati Report) फिल्म देखने राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल पहुंचे। इस फिल्म में 22 साल पहले गुजरात के गोधरा में हुए ट्रेन हादसे की कहानी की सच्चाई को दिखाने की कोशिश की गई है। फिल्म की डायरेक्टर एकता कपूर और फिल्म की नायिका रिद्धि डोगरा भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थीं। मुख्यमंत्री ने फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह फिल्म इतिहास के भयावह सत्य को उजागर करने का सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है।

ads1

सीएम साय ने कहा कि हमने इस फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री किया है। मैं दर्शकों से अपील करना चाहता हूं कि पूरे परिवार के साथ फिल्म देखें। नई पीढ़ी को हमारे इतिहास की इस दुखद घटना के बारे में जानना बहुत जरूरी है। यह फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है।

सुरक्षा को लेकर किए गए थे कड़े इंतजाम (Sabarmati Report)
सीएम विष्णुदेव साय के फिल्म देखने जाने का प्रोग्राम पहले से निर्धारित था। जिसके बाद मॉल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सीएम के साथ एकता कपूर भी फिल्म देखनें पहुंची थीं। सीएम के साथ उनकी पत्नी कौशल्या साय भी मौजूद थी। इस दौरान सीएम साय ने मॉल में मौजूद लोगों के हाथ हिलाकर अभिनादन किया। सीएम के साथ कई अन्य नेता भी फिल्म देखने के लिए पहुंचे थे।
पीएम मोदी ने की थी फिल्म की तारीफ (Sabarmati Report)
यह फिल्म 2002 के गुजरात दंगे और गोधरा कांड पर बनी हुई है। सीएम मोदी ने सोशल मीडिया में एक यूजर्स के पोस्ट पर कमेंट किया था। पीएम मोदी ने एक यूजर के पोस्ट पर लिखा था- ‘‘बहुत बढ़िया कहा आपने। यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आते हैं.’’
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular