Rajim Kumbh Mela : 52 एकड़ क्षेत्र में स्थित नए मेले स्थल पर होगा राजिम कुंभ का आयोजन

0
220
Rajim Kumbh Mela

Rajim Mela News : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के राजिम कुंभ कल्प 2025 (Rajim Kumbh Mela) के आयोजन के संबंध में सोमवार को राजिम के सर्किट हाउस में बैठक आयोजित की गई।

इसमें राजिम विधायक रोहित साहू, रायपुर संभाग आयुक्त महादेव कावरे, कलेक्टर दीपक अग्रवाल के साथ धमतरी, महासमुंद, रायपुर और गरियाबंद जिलों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

बैठक में राजिम कुंभ कल्प मेले (Rajim Kumbh Mela) को भव्य तरीके से आयोजित करने के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस बार मेले का आयोजन लगभग 52 एकड़ क्षेत्र में स्थित नए मेले स्थल पर किया जाएगा। नए स्थल पर मेलार्थियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।

यहां मुख्य मंच, दुकानें, विभागीय स्टाल और मीना बाजार भी लगाए जाएंगे। लोगों की सुविधा के लिए बड़े पैमाने पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी, साथ ही एक हेलीपैड भी बनाया जाएगा।

बैठक में उपस्थित राजिम विधायक, संभाग आयुक्त और कलेक्टर ने राजिम कुंभ कल्प की तैयारी की समीक्षा करते हुए सभी कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कर समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए।

विधायक ने राजिम कुंभ कल्प मेला (Rajim Kumbh Mela) को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

संभाग आयुक्त ने रायपुर, महासमुंद, धमतरी और गरियाबंद जिले के अधिकारियों को मेला के संबंध में समन्वय स्थापित कर सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जिले के अधिकारियों को मेला (Rajim Kumbh Mela) से संबंधित दायित्वों को तत्परता से निभाने का निर्देश दिया। इस बैठक में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, उप संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग प्रतापचंद पारख सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

मेला स्थल को जोड़ने बनेंगी सड़क (Rajim Kumbh Mela)
बैठक में संभाग आयुक्त कावरे ने जानकारी दी कि राजिम मेला 12 से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गंगा आरती स्थल से नए मेला स्थल तक नदी किनारे एक कनेक्टिंग रोड का निर्माण किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में सुविधा होगी।

इस संबंध में उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को आवश्यक कार्य करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही घाट के निर्माण, मरम्मत और आसपास की सफाई सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए गए।

गंगा आरती होगा पुराने स्थल में (Rajim Kumbh Mela)
बैठक में यह जानकारी दी गई कि पुराने स्थल पर केवल संत समागम और गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा। अन्य सभी कार्यक्रम और गतिविधियां नए मेला स्थल पर आयोजित की जाएंगी। पुराने स्थल पर किसी भी अस्थाई दुकान को लगाने की अनुमति नहीं होगी; सभी अस्थाई दुकानें नई जगह पर स्थापित की जाएंगी।

संभाग आयुक्त ने नए स्थल पर मीना बाजार और पार्किंग स्थल के लिए टेंडर प्रक्रिया की तैयारी के लिए आवश्यक कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि दुकानों का आवंटन एसडीएम की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा और इसके लिए तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए।

विभागों को सौंप गए दयित्व (Rajim Kumbh Mela)
राजिम कुंभ कल्प की तैयारी के लिए पीएचइ को पेयजल आपूर्ति, अस्थाई शौचालयों का निर्माण, पाइपलाइन और पानी की टंकियों की व्यवस्था समय पर पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग को अस्थाई अस्पताल, पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस और अन्य चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

विद्युत विभाग को लाइटिंग की व्यवस्था, पुलों पर सजावट के साथ लाइटिंग, मेला स्थल में टावर लाइट और पार्किंग क्षेत्र में लाइटिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। वन विभाग को बांस बल्ली, जलाऊ लकड़ी और साधुओं के लिए कुटिया निर्माण हेतु घास की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।

खाद्य विभाग को नए मेला स्थल पर पर्याप्त संख्या में दाल-भात केंद्र खोलने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस विभाग को सुरक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं, सीसीटीवी, कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।

नगरीय प्रशासन विभाग को साफ-सफाई, कचरा निष्पादन, डस्टबिन की पर्याप्त संख्या और मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों का रंग रोगन और सफाई करने के निर्देश दिए गए हैं।