Wednesday, March 26, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sharab Bandi : इन नगरों में लागू होगी शराबबंदी, राज्य सरकार कर रही है विचार

Bhopal News : मध्य प्रदेश (Sharab Bandi) के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार धार्मिक नगरों में शराबबंदी लागू करने के लिए नीति में सुधार करने पर विचार कर रही है। इस संदर्भ में साधु-संतों द्वारा दिए गए सुझावों को राज्य सरकार गंभीरता से ले रही है।

धार्मिक नगरों के वातावरण पर पड़ने वाले प्रभावों की शिकायतें लगातार मिलती रहती हैं। हमारा उद्देश्य है कि इन नगरों की पवित्रता बनी रहे।

इसलिए, राज्य सरकार जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाने का निर्णय लेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह बात अपने निवास से मीडिया के लिए जारी एक संदेश में कही।

दो दिन पहले नई आबकारी नीति पर हुई चर्चा (Sharab Bandi) 

मुख्यमंत्री यादव ने दो दिन पहले वाणिज्यिक कर विभाग की समीक्षा बैठक में नई आबकारी नीति पर विचार-विमर्श किया। इस बैठक में अधिकारियों द्वारा दिए गए सुझावों में बदलाव की आवश्यकता बताई गई है।

इसके बाद, बजट सत्र से पहले नई आबकारी नीति के प्रस्ताव को कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी जाएगी, और इसे एक अप्रैल 2025 से, यानी नए वित्त वर्ष से लागू किया जाएगा।

घोषणा के बावजूद प्रतिबंधों का पालन नहीं (Sharab Bandi)

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, बाबूलाल गौर और शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में प्रदेश के 17 शहरों को पवित्र नगर घोषित किया गया था। इसी संदर्भ में सरकार ने यहां कई प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया था, लेकिन अब तक इनका पालन नहीं हो सका है।

Most Popular