Friday, January 24, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Parliament Sitting Arrangement : संसद में तय हो गई प्रियंका की जगह, विपक्ष के नेता व भाई राहुल के बीच इतनी सीटों का फासला

Priyanka Gandhi : इस समय संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. इसके साथ ही 18वीं लोकसभा में सीटों (Parliament Sitting Arrangement) की व्यवस्था को भी अंतिम रूप दे दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी के बैठने की व्यवस्था चौथी पंक्ति में की गई है.

पीएम मोदी लोकसभा में सीट (Parliament Sitting Arrangement) नंबर एक पर बने रहेंगे जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीट नंबर दो और गृहंमत्री अमित शाह सीट नंबर 3 पर बैठेंगे. इसी तरह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पहले सीट नंबर 58 अलॉट की गई थी लेकिन सोमवार को जारी संशोधित लिस्ट के मुताबिक अब उन्हें सीट नंबर चार दी गई है.

Also Read  CM Chunavi Sabha : मोदी जी के पिटारे में अभी देश के विकास के लिए बहुत कुछ : विष्णुदेव साय

बता दें कि 29 नवंबर के सर्कुलर में लोकसभा में सीट नंबर चार और पांच को खाली छोड़ा गया था लेकिन नई सूची में इन्हें अपडेट किया गया है. इसी तरह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा जैसे शीर्ष नेताओं की सीटें खाली रहेंगी.

विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं की सीट लोकसभा की पहली पंक्ति में ज्यों की त्यों रहेंगी. कांग्रेस नेता और सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सीट नंबर 498 पर बैठेंगे जबकि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव सीट नंबर 355 और लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय को सीट नबंर 354 अलॉट की गई है. कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल को राहुल गांधी के बगल में सीट नंबर 497 दी गई है.

Also Read  Kumari Selja : 11 बीजेपी नेताओं को मानहानि का नोटिस, दो दिनों में सार्वजनिक माफी नहीं मांगने पर...

इसके अलावा जिनकी सीटों में बदलाव किया गया है. उनमें समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद को लोकसभा की दूसरी पंक्ति में स्थान दिया गया है. वह अब सीट नंबर 357 पर बैठेंगे. उनके बगल वाली सीट 358 पर डिंपल यादव बैठेंगी.

पहली बार सांसद बनीं प्रियंका गांधी को चौथी पंक्ति की सीट अलॉट की गई है. वह सीट नंबर 517 पर बैठेंगी. उनके साथ में केरल से कांग्रेस के सांसद अडूर प्रकाश और असम से पार्टी के सांसद प्रद्युत बोरदोलोई बैठेंगे. इस तरह लोकसभा में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सीटों के बीच 19 सीटों का फासला है.

Also Read  Congress Candidate List : कांग्रेस ने जारी की एक और लिस्ट, अभिनेता राज बब्बर इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

 

Most Popular