CG Budget 2025 : छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी (OP Choudhary) अपने बजट भाषणों में खास अंदाज और शब्दों की नायाब प्रस्तुति के लिए पहचाने जाते हैं। पिछली बार उनका “GYAN” (गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी) वाला जुमला खासा चर्चित रहा था।
लेकिन सवाल उठता है कि इस ज्ञान का पिछले एक साल में कितना असर हुआ? क्या इस बार भी जनता को इसी तरह के शब्दों से रिझाने की कोशिश होगी या फिर ठोस नीतिगत घोषणाएं देखने को मिलेंगी?
इस बार के बजट में भी ओपी चौधरी (OP Choudhary) अपने भाषण को शायरी, कविताओं और नए जुमलों से सजाने की तैयारी में हैं। 3 मार्च को चौधरी छत्तीसगढ़ का वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करेंगे।
पिछली बार उन्होंने (OP Choudhary) डिजिटल अंदाज में टैबलेट से बजट पेश किया था, और संभावना है कि इस बार भी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।
लेकिन जनता और विपक्ष की नजरें इस पर टिकी हैं कि क्या इस बजट में सिर्फ आकर्षक शब्दों का खेल होगा या फिर हकीकत में कुछ ठोस फैसले लिए जाएंगे?
विपक्ष का कहना है कि पिछले बजट में घोषित कई योजनाओं का जमीनी स्तर पर कोई ठोस प्रभाव नहीं दिखा। ऐसे में सरकार पर दबाव रहेगा कि वह केवल भाषणों तक सीमित न रहकर विकास कार्यों को जमीन पर उतारे।
इस बार का बजट क्या फिर से किसी नये जुमले के साथ आएगा या फिर छत्तीसगढ़ की जनता को ठोस आर्थिक राहत मिलेगी? यह देखना दिलचस्प होगा।