CG Assembly Budget Session 2025 : छत्तीसगढ़ विधानसभा (CG Assembly Budget Session 2025) का बजट सत्र 24 फरवरी से प्रारंभ होने जा रहा है। विधानसभा सचिवालय ने इस सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमें कुल 17 बैठकें आयोजित की जाएंगी।
यह सत्र (CG Assembly Budget Session 2025) 24 फरवरी से लेकर 21 मार्च तक चलेगा। इस दौरान राज्य सरकार वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगी, जिसकी तैयारी की प्रक्रिया कई महीनों से चल रही है और अब यह अंतिम चरण में है।
हालांकि, निकाय और पंचायत चुनाव के कारण आचार संहिता 24 फरवरी तक लागू है। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि बजट सत्र की तारीख में बदलाव हो सकता है।
इस कार्यकाल का दूसरा बजट वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा पेश किया जाएगा, और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार बजट 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है।
पहला बजट 1 लाख 47 हजार 500 करोड़ का था (CG Assembly Budget Session 2025)
छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपना पहला बजट 9 फरवरी 2024 को प्रस्तुत किया। प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने यह बजट पेश किया, जो पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के बजट से 22 प्रतिशत अधिक था।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस बजट को ‘GYAN’ यानी गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी पर केंद्रित बताया। उन्होंने कहा कि GYAN के माध्यम से इन चार वर्गों के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
सरकार ने अगले 5 वर्षों में GDP को 5 लाख करोड़ से बढ़ाकर 10 लाख करोड़ करने का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए 10 प्रमुख स्तंभ निर्धारित किए गए हैं।