Mahima Chaudhary Comeback Movie : बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने करियर के पीक पर ही अचानक एक्टिंग छोड़ दी थी। इसमें मशहूर अभिनेत्री महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) भी शुमार हैं। लेकिन अब जल्द ही वह कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी से कमबैक करने वाली हैं।
https://www.instagram.com/p/Coe96tXDNLO/
https://www.instagram.com/reel/CraVsedo2jy/
https://www.instagram.com/reel/C8RYDOtIDjU/
https://www.instagram.com/reel/C9RokR5ohOJ/



बता दें कि, महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry)
तलाक के दर्द से महिमा चौधरी बाहर आती कि वह कैंसर का शिकार हो गईं। 2022 में महिमा चौधरी ने खुलासा किया कि वे ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थी। उन्होंने कई सालों तक इसका इलाज कराया जिसकी वजह से वह अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गईं। हालांकि अब महिमा पूरी तरह से ठीक हैं।
महिमा चौधरी ने सुभाष घई की फिल्म परदेस से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी सराहना भी हुई थी और फिर इंडस्ट्री में उनकी किस्मत चमक गई। बहुत कम लोगों को पता होगा कि बॉलीवुड में आने से पहले महिमा चौधरी का असली नाम ऋतु चौधरी था।
महिमा चौधरी को डायरेक्टर सुभाई घई ने नाम बदलने की सलाह दी थी और एक्ट्रेस के करियर में उनको ये सलाह काम भी आई। अब हर कोई उन्हें इसी नाम से जानता है। खैर अब लंबे ब्रेक के बाद जल्द ही महिमा फिर से फिल्मों में वापसी करने वाली हैं।
बता दें कि, महिमा चौधरी कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी से कमबैक कर रही हैं। इस फिल्म में वह पुपुल जयाकर के रोल में नजर आएंगी जिसका पोस्टर भी रिलीज हो चुका है। इसमें एक्ट्रेस को पहचानना काफी मुश्किल है। ये फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।