Wednesday, April 30, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Liquor Prices Increased : मदिरा प्रेमियों को फिर झटका! साल में दूसरी बार बढ़ी शराब की कीमतें

Chhattisgarh News : प्रदेश में शराब प्रेमियों को एक बार फिर जोर का झटका लगा है। दरअसल आबकारी विभाग ने एक साल के भीतर दूसरी बार विदेशी शराब की कीमतों (Liquor Prices Increased ) में बढ़ोतरी की है। बताया जा रहा है कि इस बार 40 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने इस साल दूसरी बार विदेशी शराब की कीमतों में वृद्धि की है। इसमें 5 से 20 फीसदी तक शराब महंगी हुई है। शराब प्रेमियों के लिए राहत की बात यह है कि सभी शराबों की कीमत नहीं बढ़ाई गई है।

इसमें कुछ ही ब्रांड ऐसे हैं, जिनकी कीमतें बढ़ी है। यही स्थिति बीयर को लेकर भी है। कुछ ब्रांड के बीयर 40 रुपए तक महंगे हुए हैं। यह रेट 1 सितम्बर से लागू हो गया है।

आबकारी विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सबसे अधिक कीमत जम्मू डिलक्स में हुई है। इसमें एक बोतल के पीछे 160 रुपए बढ़ाया गया है। इंडिया नम्बर 1 रेयर में 40 रुपए बढ़ाए गए हैं। (Liquor Prices Increased) ओल्ड मंक की कीमत में भी 40 रुपए तक की वृद्धि हुई है।

यह वृद्धि एक बोतल में हुई है। जानकारी के मुताबिक व्हाइट एंड ब्लू, फ्रंटलाइन, विडंसर, रॉयल पैशन, ब्लैक एंड व्हाइट, 100 पाइपर्स डिलक्स जैस ब्रांड की कीमतें भी बढ़ी है। (Liquor Prices Increased) वहीं मैजिक मूवेंट, 8पीएम, ऑपटर डार्क, मैकडानल नंबर 1 और रायल ग्रीन जैसे ब्रांड में बढ़ोतरी नहीं की गई है।

 

 

 

 

Most Popular