Thursday, November 21, 2024

India vs Zimbabwe : यशस्वी-गिल की चली आंधी… टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को बुरी तरह रौंदा

IND vs ZIM 4th T20 : भारत और जिम्बाब्वे (India vs Zimbabwe) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 13 जुलाई (शनिवार) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने 10 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की.

ads1

मुकाबले में भारत (India vs Zimbabwe) को जीत के लिए 153 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 15.2 ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली. दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 14 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा.

भारतीय टीम के लिए ओपनर बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने धांसू बल्लेबाजी की. इन दोनों ने मेजबान टीम को कोई चांस नहीं दिया. यशस्वी ने 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और दो छक्के शामिल रहे.

वहीं कप्तान गिल ने 6 चौके और दो सिक्स की मदद से 39 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों ने नाबाद 156 रनों की साझेदारी की. देखा जाए तो भारत ने टी20 इंटरनेशनल में दूसरी बार 10 विकेट से जीत हासिल की. इससे पहले उसने 2016 में इसी मैदान पर इसी टीम के खिलाफ ऐसा किया था.

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मेजबान जिम्बाब्वे ने सात विकेट पर 152 रन बनाए. जिम्बाब्वे की ओर से कप्तान सिकंदर रजा ने 28 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं ओपनर्स तदीवानाशे मारुमनी ने 32 और वेस्ली मधेवेरे ने 25 रनों का योगदान दिया.

मधेवेर-मारुमनी ने पहले विकेट के लिए 52 गेंद पर 63 रनों की पार्टनरशिप की. भारत के लिए खलील अहमद ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. वहीं अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे और तुषार देशपांडे को एक-एक विकेट मिला.

 

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular