Monday, March 24, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Delhi Capitals : ऋषभ पंत की टीम में बड़ा फेरबदल… इन्होंने ने दिल्ली कैपिटल्स संग तोड़ा नाता

Ricky Ponting : ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोंटिग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हेड कोच नहीं होंगे. रिकी पोंटिग ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपना सफर समाप्त कर लिया. दिल्ली कैपिटल्स के X हैंडल से इस बात की आधिकारिक पुष्टि की गई है. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पोंटिंग को इस सफर के लिए शुक्रिया भी कहा.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की ओर से लिखा गया, ‘डियर रिकी, जैसे कि आप हमारे हेड कोच का पद छोड़ रहे हैं, हम इसे शब्दों में बयां नहीं कर पा रहे हैं. आपने हमें हर बार जो चार बातें बताईं- केयर, कमिटमेंट, एटीट्यूड और एफर्ट- वे हमारी सात गर्मियों की यादें ताजा करती हैं.

आप हर ट्रेनिंग सेशन में सबसे पहले पहुंचे और सबसे आखिर में वहां से निकले. जब आप स्ट्रेटेजिक टाइमआउट के दौरान डगआउट से बाहर भागे और अपने नाखून तब तक काटे जब तक कि कोई बचा न रह जाए. हर चीज के लिए धन्यवाद कोच.’

रिकी पोंटिंग ने पिछले सात आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच की भूमिका निभाई. पोंटिंग साल 2018 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े थे. साल 2020 में उनकी कोचिंग में दिल्ली कैपिटल्स पहली बार फाइनल में भी पहुंची थी. हालांकि उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा.

पोटिंग की कोचिंग में दिल्ली (Delhi Capitals) की टीम 2018 के सीजन में अंतिम स्थान पर रही, लेकिन फिर 2019, 2020 और 2021 में प्लेऑफ के लिए क्वालfफाई किया. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स पिछले तीन सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई. बता दें कि आईपीएल 2024 में पोटिंग की कोचिंग और ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स छठे स्थान पर रही थी.

रिकी पोंटिंग इंटरनेशनल क्रिकेट के ऑलटाइम बेस्ट कैप्टन भी माने जाते हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान पोंटिंग ने आईपीएल में मुंबई के लिए क्रिकेट खेला. ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान पोंटिंग ने IPL में मुंबई के लिए क्रिकेट खेला. इसके बाद उन्होंने 2014 से 2016 तक मुंबई टीम की कोचिंग भी की.इसी दौरान पोंटिंग ने 2015 में टीम को चैम्पियन भी बनाया है.

Most Popular