Thursday, November 21, 2024

Illegal Paddy Seized : चंदन ट्रेडिंग और महिमा ट्रेडर्स में छापा, 120 क्विंटल अवैध धान जप्त

Saria News : छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला विकासखण्ड में कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देशन एवं एसडीएम प्रखर चंद्राकर के मार्गदर्शन में कृषि उपज मंडी बरमकेला अलर्ट मोड पर है। अवैध धान (Illegal Paddy Seized) परिवहन और भंडारण पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है।

ads1

मंडी बोर्ड जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के मंडी सचिव चेतन कुमार जायसवाल एवं मंडी उपनिरीक्षक जे.पी.नंदे द्वारा अवैध रुप  से भंडारे व्यापारी से दो कोचियों के गोदाम में अवैध रूप से भंडारण कर रखे गए 162 कट्टा धान 64.80 क्विंटल लगभग चंदन ट्रेडिंग कंपनी सरिया एवं महिमा ट्रेडर्स भठली द्वारा धान 140 कट्टा 56 क्विंटल लगभग धान को जब्त किया है।

साथ ही साथ 19 नवंबर को वाहन क्रमांक सी जी 13 ए एन 6523 में धान 150 कट्टा लगभग 60 क्विंटल मनोज अग्रवाल हट्टापाली द्वारा सोहेला ओडिशा से परिवहन (Illegal Paddy Seized) कर लाया जा रहा था जिसे मंडी अधिनियम के तहत जप्त कर थाना डोंगरीपाली को सुपुर्द किया गया हैं, जिसे मंडी अधिनियम के तहत जप्ती प्रकरण बनाया गया है। वैध दस्तावेज के संग्रहित जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। धान की अवैध व्यापार को अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular