संजय चौधरी Baramkela News : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बिजली विभाग में ट्रांसफार्मरों की भारी किल्लत बनी हुई है। जिसका खामियाजा क्षेत्र के आमजन व किसान को भुगतना पड़ रहा है। ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली आपूर्ति बाधित है। खराब ट्रांसफार्मरों की जगह नया न मिलने के कारण किसान अपनी खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। इससे धान व सब्जी की फसलें बर्बादी की कगार पर पहुंच गई हैं।
बता दें कि आषाढ़ का आधा महीने गुजरने के बाद भी अब तक किसान धान की बुवाई और थरहा लगाने का काम पूरा नहीं कर पाए हैं। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला क्षेत्र में कृषि व्यवस्था ट्यूबवेल सिंचाई पर निर्भर है। लेकिन पिछले 15 दिनों से ट्रांसफार्मर की खराबी और बिजली आपूर्ति में कमी होने से क्षेत्र के किसानों की शामत आ गई है।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक में इन दिनों ट्रांसफार्मरों की किल्लत के चलते किसानों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। ट्रांसफार्मर के अभाव में बिजली नहीं मिलने से फसल में सिंचाई नहीं हो पा रही। इससे किसानों को फसल सूखने का डर सताने लगी है। जानकारी अनुसार विद्युत वितरण केंद्र बरमकेला में गत दो माह से पर्याप्त संख्या में ट्रांसफार्मर नहीं मिल रहे।
सिंचाई का सीजन होने के कारण बिजली खपत बढ़ जाने से ट्रांसफार्मर जलने की शिकायतें इन दिनों बढ़ जाती हैं। डोंगरीपाली में कृषि कनेक्शन के लिए 100 केवी का ट्रांसफार्मर जले करीब 15 दिन हो गए, लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं मिला। ट्रांसफार्मरों के जलने के बाद किसानों को विभाग द्वारा जल्द ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। ऐसे में किसानों के सामने फसल की सिंचाई का संकट खड़ा हो गया है। और किसानों को विद्युत विभाग कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
इस संबंध में विभाग के एई योगेश पटेल से चर्चा हुई तो उन्होंने कहा कि रायपुर में बीते महीने गुढ़ियारी स्थित बिजली विभाग के गोदाम में ट्रांसफर जलने की वजह से राजधानी से ही ट्रांसफार्मर की सप्लाई नहीं हो रही है। इसकी वजह से ट्रांसफार्मर की किल्लत बनी हुई है और विभाग चाहकर भी खराब ट्रांसफार्मर को बदल नहीं पा रहा है।