Raipur News : हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस धरना-प्रदर्शन (ED Office Protest) कर रही है। रायपुर में ईडी दफ्तर के पास नेता धरने पर बैठे हैं। इनमें भूपेश बघेल, दीपक बैज, सत्यनारायण शर्मा के साथ कई दिग्गज मौजूद हैं। ये सभी हिंडनबर्ग मामले की JPC जांच और SEBI चीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में भी कल यानी 23 अगस्त को राजभवन मार्च कर राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे फिर 24 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
हिंडनबर्ग मामले की JPC जांच और SEBI चीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन (ED Office Protest) किया जा रहा है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में सेबी प्रमुख माधवी बुच पर यह आरोप लगा है कि उन्होंने व्यक्तिगत हित को ध्यान में रखते हुए हिंडनबर्ग रिपोर्ट के प्रकाशित होने के 18 माह बाद भी एक समूह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इसी के विरोध में प्रदर्शन हो रहा है।
माधवी बुच ने कहा है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार और चरित्र हनन का प्रयास बताया। SEBI चेयरपर्सन ने सभी फाइनेंशियल रिकॉर्ड डिक्लेयर करने की इच्छा व्यक्त की। अपने पति धवल बुच के साथ एक जॉइंट स्टेटमेंट में उन्होंने कहा, ‘हमारा जीवन और फाइनेंसेस एक खुली किताब है।
व्हिसलब्लोअर दस्तावेजों के आधार पर हिंडनबर्ग ने दावा किया था कि बुच और उनके पति की मॉरीशस की ऑफशोर कंपनी ‘ग्लोबल डायनामिक अपॉर्च्युनिटी फंड’ में हिस्सेदारी है।हिंडनबर्ग रिसर्च पिछले साल अडाणी ग्रुप पर वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाकर चर्चा में आई थी।

