Chhattisgarh New DGP : डीजीपी जुनेजा का कार्यकाल खत्म, 6 जिलों में एसपी रहे ये आईपीएस बने छत्तीसगढ़ के नए DGP

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में पुलिस प्रशासन (Chhattisgarh New DGP) के शीर्ष पद पर बड़ा बदलाव हुआ है। अरुण देव गौतम को प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है। सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, उन्हें छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

छत्तीसगढ़ के पूर्व डीजीपी (Chhattisgarh New DGP) अशोक जुनेजा का कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो गया। वह पहले ही दो बार सेवा विस्तार का लाभ ले चुके थे, लेकिन इस बार सरकार ने उनके कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाया। अशोक जुनेजा की सेवा समाप्त होने से पहले नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर सरकार द्वारा नामों पर विचार किया जा रहा था।

डीजीपी की दौड़ में कई नाम थे (Chhattisgarh New DGP)

छत्तीसगढ़ सरकार ने नए डीजीपी के चयन के लिए अधिकारियों के नाम यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) को भेजे थे, जहां से मंजूरी मिलने के बाद अरुण देव गौतम के नाम का आधिकारिक ऐलान किया गया। इस पद की दौड़ में आईपीएस अफसर हिमांशु गुप्ता और जीपी सिंह के नाम भी चर्चा में थे। हालांकि, सरकार ने अरुण देव गौतम पर भरोसा जताते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।

नई सरकार के लिए बड़ी चुनौती (Chhattisgarh New DGP)

अरुण देव गौतम ऐसे समय में डीजीपी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, जब छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना एक बड़ी चुनौती है। प्रदेश में नक्सल समस्या, संगठित अपराध और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को मजबूत बनाने की जरूरत है। ऐसे में नए डीजीपी से उम्मीद की जा रही है कि वे छत्तीसगढ़ पुलिस को और अधिक प्रभावी और जवाबदेह बनाएंगे।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अरुण देव गौतम अपने कार्यकाल में किस तरह से पुलिस प्रशासन को नई दिशा देते हैं। क्या वे नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति बहाली के लिए कोई नई रणनीति अपनाएंगे? क्या पुलिस महकमे में कोई बड़े बदलाव होंगे? इन सभी सवालों के जवाब आने वाले दिनों में मिलेंगे।

 

Chhattisgarh New DGP

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *