Monday, March 24, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Chhattisgarh Helicopter Expenses : हवा में उड़ने में साय सरकार ने डेढ़ साल में ही खर्च कर दिए 145.61 करोड़

CM Vishnu Deo Sai : छत्तीसगढ़ सरकार के हेलीकॉप्टर (Chhattisgarh Helicopter Expenses) किराए पर लेने के भारी खर्च का मुद्दा बुधवार को विधानसभा में उठाया गया।

कांग्रेस विधायक इंद्र साव ने इस विषय पर सरकार से स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन प्रश्नकाल के दौरान डिप्टी सीएम सदन में उपस्थित नहीं थे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लिखित उत्तर में बताया कि 2021 से जनवरी 2025 तक हेलीकॉप्टर (Chhattisgarh Helicopter Expenses) सेवाओं पर 249.13 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जिनका 177 बार उपयोग किया गया।

यह खर्च सरकारी उद्देश्यों के लिए हेलीकॉप्टर किराए पर लेने में किया गया। यह राशि गुड़गांव स्थित ढिल्लन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड और एयर किंग चार्टर प्राइवेट लिमिटेड को दी गई।

आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस सरकार ने अपने अंतिम दो वर्षों में 103.52 करोड़ रुपये हेलीकॉप्टर (Chhattisgarh Helicopter Expenses) किराए पर खर्च किए, जबकि बीजेपी सरकार ने केवल 1.5 वर्षों में 145.61 करोड़ रुपये खर्च कर दिए।

लिखित जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार ने वर्ष 2006-07 में डबल इंजन वाले सरकारी विमान – King Air B-200, VT-CTG की खरीद की थी, जो दिसंबर 2006 से उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार समय-समय पर टेंडर के माध्यम से निजी कंपनियों से हेलीकॉप्टर किराए पर लेती है।

 

 

Most Popular