CG News : बृजमोहन के इस्तीफे के बाद मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों में बदलाव, देखें किसे किस जिले की मिली कमान

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ (CG News) में मंत्रियों को कुछ जिलों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। डिप्टी CM अरुण साव अब कांकेर और विजय शर्मा बस्तर की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं मंत्री लखनलाल देवांगन को कोंडागांव, टंकराम वर्मा को नारायणपुर जिले का प्रभारी बनाया गया है।

इसे लेकर शुक्रवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। बृजमोहन अग्रवाल के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद इन जिलों का प्रभार किसी के पास नहीं था। अन्य मंत्रियों के प्रभार जिले पहले की तरह ही उनके पास रहेंगे।

मंत्री का नाम विभाग प्रभारी जिले का नाम
अरुण साव, डिप्टी CM लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि एवं विधायी कार्य, नगरीय प्रशासन उत्तर बस्तर कांकेर
विजय शर्मा, डिप्टी CM गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी बस्तर
लखनलाल देवांगन वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम कोंडागांव
टंकराम वर्मा खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन नारायणपुर

 

अरुण साव, विजय शर्मा, टंकराम वर्मा और लखन लाल देवांगन को जिन जिलों का प्रभारी बनाया गया है, वो पहले बृजमोहन अग्रवाल के पास थे। सांसद बनने के बाद अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया था। इसके चलते संशोधन आदेश जारी करते हुए चार मंत्रियों में इन जिलों की जिम्मेदारी दी गई है

पहले से किस मंत्री के पास कौन सा जिला

मंत्री का नाम प्रभार जिला
अरुण साव बिलासपुर, कोरबा बेमेतरा
विजय शर्मा दुर्ग,बालोद, राजनांदगां, मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी
राम विचार नेताम रायगढ़, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर
दयालदास बघेल महासमुंद, गरियाबंद, सुरजपुर
केदार कश्यप रायपुर, सुकमा,बीजापुर,दंतेवाड़ा
लखनलाल देवांगन मुंगेली, कबीरधाम,खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
श्यामबिहारी जायसवाल बलौदाबाजार, भाटापारा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
ओपी चौधरी सरगुजा, जांजगीर-चांपा, जशपुर
लक्ष्मी रजवाड़े बलरामपुर-रामानुजगंज, सक्ती
टंकराम वर्मा धमतरी, सारंगढ़-बिलाईगढ़
नोट- यह लिस्ट फरवरी 2024 के आदेश अनुसार

जिन जिलों (CG News) को प्रभारी मंत्री कैबिनेट मिनिस्टर को बनाया जाता है, वहां जिला योजना समिति की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री ही करते हैं। समय-समय पर इसकी बैठक होती है। ये मॉनिटर किया जाता है कि जिले में सरकार की योजनाओं की क्या स्थिति है।

लोगों की समस्याओं को सुनना उस पर सरकार के स्तर पर काम करना, योजनाओं को लागू करवाना, अधिकारियों की मॉनिटरिंग करना प्रभारी मंत्री की जिम्मेदारी होती है। छत्तीसगढ़ के सभी मंत्रियों को अलग-अलग जिले का प्रभारी मंत्री बनाया जा चुका है। इसे लेकर फरवरी 2024 में आदेश जारी किया जा चुका है।