SL vs IND 1st T20 : 30 रन पर 9 विकेट… श्रीलंका की मुट्ठी में था मैच, फिर टीम इंडिया ने यूं पलट दी पूरी बाजी

0
111
SL vs IND 1st T20: 9 wickets for 30 runs... The match was in Sri Lanka's grasp, then Team India turned the tables like this.
SL vs IND 1st T20

India Vs Sri Lanka :  भारतीय टीम ने श्रीलंका (SL vs IND 1st T20) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की है. 27 जुलाई (शनिवार) को पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने मेजबान टीम को 43 रनों से पराजित किया. मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए 214 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 19.2 ओवरों में 170 रनों पर सिमट गई.

देखा जाए तो भारतीय टीम (SL vs IND 1st T20) के लिए यह जीत आसान नहीं रही. 213 रन बनाने के बावजूद भारतीय टीम इस मैच में एक समय पिछड़ती नजर आ रही थी. इसके पीछे की वजह श्रीलंकाई ओपनर्स कुसल मेंडिस और पथुम निसंका थे, जिन्होंने अपनी टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. निसंका-मेंडिस ने 8.4 ओवरों में 84 रनों की साझेदारी की. इस ओपनिंग पार्टनरशिप ने श्रीलंका के लिए एक तरह से मोमेंटम सेट कर दिया था.

कुसल मेंडिस के आउट होने के बावजूद पथुम निसंका का नजरिया बिल्कुल साफ था और उन्होंने कमजोर गेंदों को सीमा रेखा से बाहर भेजने में संकोच नहीं किया. नतीजतन श्रीलंका ने एक समय 14 ओवर्स में एक विकेट पर 140 रन बना लिए थे.

यानी आखिरी छह ओवर्स में श्रीलंका को जीत के लिए 74 रन चाहिए थे. हालांकि इसके बाद अक्षर पटेल ने भारत की शानदार वापसी कराई. मैच का टर्निंग प्वाइंट श्रीलंकाई पारी का 15वां ओवर रहा, जिसमें अक्षर पटेल ने दो विकेट झटककर श्रीलंका को बैकफुट पर ढकेल दिया.

अक्षर पटेल ने उस ओवर की पहली गेंद पर पथुम निसंका को बोल्ड करके 56 रनों की पार्टनरशिप का अंत किया. फिर आखिरी गेंद पर दूसरे सेट बल्लेबाज कुसल परेरा को भी पवेलियन लौटा दिया. इसके बाद तो श्रीलंकाई बल्लेबाज एक-एक करके पवेलियन लौटते चले गए. श्रीलंका ने फिर 16वें, 17वें, 18वें, 19वें और 20वें ओवर में विकेट खोए. कुल मिलाकर श्रीलंका पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सका और उसने आखिरी के 9 विकेट 30 रन पर गंवा दिए.

श्रीलंका की ओर से पथुम निसंका ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए. निसंका ने अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के लगाए. वहीं कुसल मेंडिस ने 7 चौके और एक सिक्स की मदद से 27 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा कुसल परेरा (20) और कामिंदु मेंडिस (12) ही दोहरे अंकों तक पहुंच पाए. भारत की ओर से रियान पराग ने 5 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह को 2-2 विकेट मिला. मोहम्मद सिराज और रवि बिश्नोई ने भी एक-एक सफलता हासिल की.