Wednesday, February 5, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Health Assistant Superintendent Suspended : रिश्वत के आरोप में स्वास्थ्य सहायक अधीक्षक निलंबित

Chhattisgarh News : राज्य शासन ने गुरुवार को संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं में पदस्थ सहायक अधीक्षक सूरज कुमार नाग को निलंबित (Health Assistant Superintendent Suspended) कर दिया। नाग पर घूस लेने का आरोप है। उन्हें 19 जुलाई को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एसपी एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

संचालनालय के आदेश के अनुसार नाग को 48 घंटे से अधिक समय तक निरूद्ध रहने के कारण निलंबित किया गया है। निलंबन (Health Assistant Superintendent Suspended) के दौरान उनका मुख्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रायपुर रहेगा।

इस दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। वित्त विभाग ने राज्य वित्त सेवा के दो अफसरों को भी स्थानांतरित किया है। इनमें मनीषा नाग सहायक संचालक वित्त को जनसंपर्क संचालनालय से संयुक्त संचालक संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन नवा रायपुर में पदस्थ किया गया है। उप संचालक अनिल कुमार पाठक को संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन नवा रायपुर से उप संचालक वित्त जनसंपर्क विभाग भेजा गया है।

बताते हैं कि नाग के खिलाफ महत्वपूर्ण फाइलों को लटकाने की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं। कांग्रेस सरकार के वक्त उनकी पदस्थापना जनसंपर्क विभाग में की गई थी। इधर, पाठक के तबादला आदेश में उल्लेख है कि उन्हें वरिष्ठ पद के विरूद्ध पदस्थ किया गया है।

Most Popular