India Vs Australia T20 World Cup : 12 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी से भारत बस एक कदम दूर था। टूर्नामेंट में अजेय भारत को एक आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से जीतकर खिताब अपने नाम करना था। अहमदाबाद के स्टेडियम में हर तरफ सिर्फ भारतीय फैंस ही नजर आ रहे थे।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले शुभमन गिल, फिर रोहित शर्मा और फिर श्रेयर अय्यर ने जल्दी विकेट गंवा दिया। टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर विराट कोहली के बोल्ड होते ही इंडियन फैंस का जोश शांत हो गया। मेजबान टीम 240 रन ही बना सकी।
जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट 7 ओवर में गिर गए। भारतीय फैंस फिर जोश में आए, लेकिन ट्रैविस हेड ने छक्के-चौके लगाकर मैच के साथ ट्रॉफी भी भारत के हाथों से छीन ली।
आज टी-20 वर्ल्ड कप के 11वें सुपर-8 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सेंट लूसिया में खेला जाना है। मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस 7.30 बजे होगा। आज 50 ओवर के विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला आज लिया जाएगा। भारत कंगारूओं को हराकर टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की रेस से बाहर करेगा।
इंद्रदेव भी भारत का दे रहे साथ : वहीं सेंट लूसिया में अभी धने बादल छाए हुए हैं। एक्यूवेदर के अनुसार मैच के दौरान 50 फीसदी बारिश हो सकती है और 85 प्रतिशत आसमान में बादल छाए हुए हैं। अगर मैच कैंसिल होता है तो ऑस्ट्रेलिया और भारत को 1-1 पॉइंट मिलेंगे। भारत के 5 पॉइंट हो जाएंगे और वह ग्रुप-1 में टॉप पर फिनिश करेगा। जबकि ऑस्ट्रेलिया के 3 पॉइंट हो जाएंगे। ऐसे में अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश से मैच जीतना ही होगा। अफगानिस्तान बंगलादेश को हराने में सफल रही तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी और कंगारू बाहर हो जाएंगे।