स्पोर्ट्स डेस्क. एशिया कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ था और टीम इंडिया ने यह मुकाबला पांच विकेट के अंतर से जीता था। यह जीत कई मायनों में भारत के लिए खास थी। सबसे अहम बात यही थी कि इस मैच में भारत ने 2021 में मिली हार का बदला ले लिया था। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और फैंस ने इस जीत पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी थी। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी भी इनमें से एक थीं। उन्होंने पहले हार्दिक की तारीफ की, लेकिन बाद में अपराधियों और औरतबाजों की जिक्र कर कुछ और संकेत भी दिए। भारत की जीत के बाद हसीन जहां ने हार्दिक पांड्या की फोटो शेयर की थी, जिसमें वे भारत को जिताने के बल्ला हवा में उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकर कर रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने लिखा “बधाई हो, शानदार जीत, देश को जिताने के लिए हमारे शेरों को बहुत-बहुत धन्यवाद। ये तो होना ही था, देश का रुतबा, देश का गरिमा ईमानदारों, देशभक्तों से ही बचती है। न कि अपराधी औरतबाजों से।”