Thursday, December 5, 2024

हार्दिक की दीवानी हुईं शमी की पूर्व पत्नी, लिखा- औरतबाज नहीं, देशभक्त बचाते हैं देश की गरिमा

स्पोर्ट्स डेस्क. एशिया कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ था और टीम इंडिया ने यह मुकाबला पांच विकेट के अंतर से जीता था। यह जीत कई मायनों में भारत के लिए खास थी। सबसे अहम बात यही थी कि इस मैच में भारत ने 2021 में मिली हार का बदला ले लिया था। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और फैंस ने इस जीत पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी थी। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी भी इनमें से एक थीं। उन्होंने पहले हार्दिक की तारीफ की, लेकिन बाद में अपराधियों और औरतबाजों की जिक्र कर कुछ और संकेत भी दिए। भारत की जीत के बाद हसीन जहां ने हार्दिक पांड्या की फोटो शेयर की थी, जिसमें वे भारत को जिताने के बल्ला हवा में उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकर कर रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने लिखा “बधाई हो, शानदार जीत, देश को जिताने के लिए हमारे शेरों को बहुत-बहुत धन्यवाद। ये तो होना ही था, देश का रुतबा, देश का गरिमा ईमानदारों, देशभक्तों से ही बचती है। न कि अपराधी औरतबाजों से।”

ads1

हसीन जहां की यह पोस्ट हार्दिक की तारीफ के साथ-साथ कुछ और इशारा भी कर रही थी। हसीन जहां और मोहम्मद शमी की शादी साल 2014 में हुई थी। इसके बाद 2018 में हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि, बीसीसीआई ने जांच में शमी को निर्दोष पाया और वो देश के लिए खेल रहे हैं। हसीन जहां ने अब अपनी पोस्ट में कहा है कि अपराधी औरतबाज देश की गरिमा नहीं बचाते। 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार के बाद शमी को ट्रोल किया गया था। वहीं, एशिया कप में पाकिस्तान को हराने वाली टीम में शमी नहीं हैं। ऐसे में हसीन जहां की पोस्ट को शमी से जोड़कर देखा जा रहा है। हसीन जहां ने इससे पहले पीएम मोदी और अमित शाह से अपील की थी कि उन्हें देश का नाम बदलकर इंडिया से भारत या हिंदुस्तान कर देना चाहिए। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए थे। इसके बाद बल्ले से भी कमाल किया था और 17 गेंदों में 33 रन की पारी खेली थी। उन्होंने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर टीम इंडिया को चैंपियन बनाया था।
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular