*’मोदी वॉशिंग पाउडर’ में धुलने के बाद सारे दाग साफ हो जाते हैं – CM भूपेश बघे*
रायपुर। राज्य में जहां एक तरफ प्रथम चरण के चुनाव हो रहे है वही दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा द्वारा ईडी का राजनितिक इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा,”जैसे ही अजित पवार बीजेपी में शामिल हुए, उनका नाम ईडी से हटा दिया गया। हिमंत बिस्वा सरमा अभी सीएम हैं, उनका नाम सारदा चिटफंड भ्रष्टाचार में था। ऐसे कई उदाहरण हैं, जो ‘मोदी वॉशिंग पाउडर’ में धुलने के बाद सारे दाग साफ हो जाते हैं।”