Tuesday, October 15, 2024

महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर : शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने कार्यशाला प्रारंभ

सागर। एमपी के सागर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (अग्रणी) में छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने के लिए 7 दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ की गई है। प्राचार्य डॉ. (श्रीमती) प्रवीण शर्मा के निर्देशन में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संगीता मुखर्जी द्वारा कार्यशाला में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने संबंधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
विश्व बैंक की अकादमिक गुणवत्ता गतिविधियों के अंतर्गत 19 दिसंबर से एनएसएस (छात्रा विंग) के सहयोग से प्रारंभ 7 दिवसीय कार्यशाला के प्रारंभ में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रवीण शर्मा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के दौर में यह वर्ग आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी भी लगातार बढ़ रही है, जिससे महिलाओं की सुरक्षा भी एक बड़ा सवाल हो जाता है। ऐसे में महिलाओं को स्वयं की सुरक्षा की जरूरतों को देखते हुए विश्व बैंक की ओर से आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला उपयोगी साबित होगी। प्रशिक्षक सोहेल खान ने आत्मरक्षा के विभिन्न उपायों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी डॉ. इमराना सिद्दीकी, डॉ. प्रतिभा जैन, डॉ. विनय शर्मा, डॉ. मधु स्थापक समेत महाविद्यालय के शिक्षक, प्रशिक्षु छात्राएं उपस्थित थे।

ads1

Most Popular