Aadhaar Card Download : आधार कार्ड (WhatsApp Aadhaar Service) आज देश के हर नागरिक के लिए सबसे अहम पहचान दस्तावेज बन चुका है। बैंक से जुड़े काम हों, मोबाइल सिम लेना हो, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना हो या फिर किसी निजी प्रक्रिया के लिए दस्तावेज जमा करने हों, हर जगह आधार कार्ड की मांग होती है।
अब तक आधार कार्ड (WhatsApp Aadhaar Service) की डिजिटल कॉपी निकालने के लिए लोगों को UIDAI की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाना पड़ता था, जहां OTP, कैप्चा और कई स्टेप्स की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था। यह तरीका कई बार मोबाइल यूज़र्स और वरिष्ठ नागरिकों के लिए असुविधाजनक साबित होता था।
अब इस परेशानी को दूर करते हुए UIDAI ने आधार सेवाओं को और सरल बना दिया है। आधार कार्ड की PDF कॉपी अब सीधे WhatsApp के जरिए डाउनलोड की जा सकती है। इस नई सुविधा से आधार कार्ड डाउनलोड (Aadhaar Card Download) की प्रक्रिया पहले की तुलना में कहीं ज्यादा आसान और तेज हो गई है।
UIDAI द्वारा शुरू की गई इस आधिकारिक WhatsApp सेवा के तहत यूज़र को निर्धारित नंबर +91-9013151515 पर सिर्फ “Hi” लिखकर भेजना होता है। इसके बाद एक ऑटोमेटेड चैट शुरू होती है, जिसमें आधार से जुड़ी विभिन्न सेवाओं के विकल्प दिखाई देते हैं। इन्हीं विकल्पों में DigiLocker से संबंधित सेवा भी दी गई है, जिसके माध्यम से आधार कार्ड की PDF कॉपी प्राप्त की जा सकती है।
WhatsApp के जरिए आधार कार्ड (WhatsApp Aadhaar Service) निकालने की प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित रखी गई है। यूज़र जैसे ही आधार डाउनलोड से जुड़ा विकल्प चुनता है, उससे आधार नंबर दर्ज करने को कहा जाता है। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाता है। सही OTP दर्ज करते ही आधार कार्ड की पासवर्ड-प्रोटेक्टेड PDF फाइल WhatsApp चैट पर मिल जाती है। इस तरह आधार कार्ड डाउनलोड (Aadhaar Card Download) बिना वेबसाइट खोले कुछ ही मिनटों में पूरा हो जाता है।
इन्हें मिल रही सुविधा (WhatsApp Aadhaar Service)
इस सुविधा का सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को मिल रहा है, जिन्हें कंप्यूटर या वेबसाइट चलाने में परेशानी होती है। भारत में बड़ी आबादी सरकारी सेवाओं के लिए केवल मोबाइल फोन का इस्तेमाल करती है और WhatsApp लगभग हर स्मार्टफोन में मौजूद है। ऐसे में आधार कार्ड डाउनलोड (Aadhaar Card Download) को WhatsApp से जोड़ना आम लोगों के लिए एक व्यावहारिक कदम माना जा रहा है, खासकर ग्रामीण इलाकों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए।
जानिए कौन कर सकता है डाउनडोल (WhatsApp Aadhaar Service)
सुरक्षा के लिहाज से UIDAI ने स्पष्ट किया है कि बिना OTP सत्यापन के कोई भी दस्तावेज साझा नहीं किया जाएगा। यानी वही व्यक्ति आधार कार्ड डाउनलोड कर सकता है, जिसका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है। WhatsApp पर मिलने वाली PDF फाइल भी पूरी तरह सुरक्षित रहती है और इसे खोलने के लिए जन्मतिथि डालनी होती है। इससे आधार कार्ड डाउनलोड (Aadhaar Card Download) के दौरान किसी तरह की धोखाधड़ी की संभावना कम हो जाती है।
डिजिटल गवर्नेंस (WhatsApp Aadhaar Service) के नजरिए से यह बदलाव भले ही छोटा लगे, लेकिन आम नागरिकों के लिए इसका असर बड़ा है। अब आधार कार्ड की कॉपी निकालने के लिए साइबर कैफे जाने या दूसरों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं रहेगी। जरूरत पड़ने पर कहीं भी और कभी भी आधार कार्ड डाउनलोड (Aadhaar Card Download) करना संभव हो जाएगा, वह भी सिर्फ एक WhatsApp मैसेज के जरिए।
गौरतलब है कि UIDAI पहले से ही DigiLocker, UMANG और mAadhaar जैसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से आधार सेवाएं दे रहा है। अब WhatsApp को भी इस सूची में शामिल कर लिया गया है, जिससे डिजिटल सेवाओं की पहुंच और अधिक लोगों तक आसान तरीके से हो सके।
