Australia vs India : वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स (WCL 2024) के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को 86 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. अब भारत और पाकिस्तान के बीच इस लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
शुक्रवार को ही पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को धूल चटाई. भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला शनिवार, 13 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 254 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू सिर्फ 168 रन ही बना सके. इंडिया चैंपियंस के लिए युवराज सिंह ने सिर्फ 28 गेंद में 59 रन बनाए.
वहीं इरफान पठान ने 19 गेंद में 50, यूसुफ पठान ने 23 गेंद में 51 और रॉबिन उथप्पा ने 35 गेंद में 65 रनों की पारी खेली. फिर गेंदबाजी में धवल कुलकर्णी और पवन नेगी ने दो-दो विकेट झटके. वहीं हरभजन सिंह और इरफान पठान को एक-एक सफलता मिली.
इंडिया चैंपियंस (WCL 2024) से मिले 255 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले ओवर में ही विकेट गंवा दिया. शॉन मार्श चार गेंद में दो रन बना सके. फिर बेन डंक भी सात गेंद में 10 रन बनाकर चलते बने. आरोन फिंच ने तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाए, लेकिन पवन नेगी ने उन्हें ज्यादा देर क्रीज पर टिकने नहीं दिया.
42 रनों पर तीन विकेट गिरे तो कंगारुओं को डैनियल क्रिस्टियन और कैलम फर्ग्यूसन से उम्मीदें थीं, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने ये दोनों ज्यादा देर नहीं टिक सके.
फर्ग्यूसन ने 19 गेंद में 23 और क्रिस्टियन ने 11 गेंद में 18 रन बनाए. फिर बेन कटिंग भी 9 गेंद में 11 रन बनाकर चलते बने. विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन ने 32 गेंद में 40 और नाथन कुल्टर नाइल ने 13 गेंद में 30 रनों की पारी खेली, लेकिन ये दोनों सिर्फ अपनी टीम की हार का अंतर ही कम कर सके.
इससे पहले युवराज सिंह ने 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से सिर्फ 28 गेंद में 59 रनों की धमाकेदार पारी खेली. कप्तान युवी ने साबित कर दिया कि वह नॉकआउट मैच के ही खिलाड़ी हैं.
उथप्पा ने 65 रनों की पारी में 6 चौके और 4 छक्के मारे. वहीं अंत में इरफान पठान और यूसुफ पठान ने खूब कुटाई की. इरफान ने 3 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत सिर्फ 19 गेंद में 50 रन बनाए. वहीं यूसुफ के बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के निकले.