IND vs SA Final : आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 29 जून (शनिवार) को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में हुआ. फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
हालांकि भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उसने एक समय 34 रनों पर ही तीन विकेट खो दिए थे. इसके बाद अक्षर पटेल और विराट कोहली ने मिलकर भारतीय टीम को संकट से उबारा. किंग कोहली और अक्षर पटेल के बीच चौथे विकेट के लिए 54 गेंदों पर 72 रनों की तूफानी साझेदारी की. यानी अक्षर को पांचवें नंबर पर भेजने का फैसला सही साबित हुआ.
इस अर्धशतकीय साझेदारी में अक्षर पटेल ने ज्यादा रन बनाए. अक्षर ने कुछ बेहतरीन स्ट्रोक्स लगाए. अक्षर ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और एक चौका शामिल रहा. अक्षर दुर्भाग्यशाली रहे कि वो अर्धशतक नहीं बना सके. अक्षर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के डायरेक्ट थ्रो पर रनआउट हुए.
विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने 59 गेंदों पर 76 रन बनाए, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे. कोहली के टी20 इंटरनेशनल करियर का यह 38वां अर्धशतक रहा. कोहली को मार्को जानसेन ने कगिसो रबाडा के हाथों कैच आउट कराया. देखा जाए तो पिछले 10 टी20 इंटरनेशनल पारियों में कोहली का यह पहला फिफ्टी प्लस स्कोर रहा. कोहली-अक्षर की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 176 रन बनाए.
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे ज्यादा छक्के
6 – मार्लोन सैमुअल्स बनाम श्रीलंका, कोलंबो, 2012
4 – मिस्बाह उल हक बनाम भारत, जो’बर्ग, 2007
4 – विराट कोहली बनाम श्रीलंका, मीरपुर, 2014
4 – कार्लोस ब्रेथवेट बनाम इंग्लैंड, कोलकाता, 2016
4 – मिचेल मार्श बनाम न्यूजीलैंड, दुबई, 2021
4 – अक्षर पटेल बनाम साउथ अफ्रीका, ब्रिजटाउन, 2024