June 29, 2025

Mahtari Vandan Yojna Par Hungama : महतारी वंदन योजना पर उमेश पटेल के सवालों ने बढ़ाई सियासी गर्मी, रमन सिंह को…

CG News : विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojna Par Hungama) के अंतर्गत वंचित हितग्राहियों को लेकर विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायकों ने सरकार से तीखे सवाल पूछे और जवाबदेही की मांग की।

बीजापुर के कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने सरकार से पूछा कि अब तक कितनी महिलाओं को योजना (Mahtari Vandan Yojna Par Hungama) का लाभ नहीं मिला और इसके पीछे क्या कारण हैं? इस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जानकारी दी कि 69 लाख से अधिक महिलाओं को योजना का लाभ दिया जा चुका है।

हालांकि, जब मंडावी ने दोबारा पूछा कि अब भी 3,971 महिलाओं को एक भी किस्त क्यों नहीं मिली? तो मंत्री ने स्वीकार किया कि बैंक खाते से आधार लिंक न होने, तकनीकी रुकावटों या हितग्राही की मृत्यु जैसी समस्याओं के कारण भुगतान नहीं हो सका।

उमेश पटेल के सवालों से तिलमिला गई मंत्री (Mahtari Vandan Yojna Par Hungama) 

खरसिया के कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “जब योजना (Mahtari Vandan Yojna Par Hungama) को एक वर्ष हो गया, तो अब तक इन त्रुटियों को क्यों नहीं सुधारा गया?” विपक्ष ने यह भी सवाल किया कि क्या इन हितग्राहियों को एकमुश्त राशि प्रदान की जाएगी?

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा, “आप बार-बार वही सवाल दोहरा रहे हैं और जब हम पूर्ववर्ती सरकार की बात करते हैं, तो आपको आपत्ति होती है।” मंत्री के जवाब से नाराज कांग्रेस विधायकों ने सदन में जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी।

स्थिति को संभालते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने विपक्ष से शांतिपूर्वक उत्तर सुनने की अपील की, किंतु कांग्रेस विधायक हंगामे के बीच नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर गए। इस हंगामे ने सदन में सियासी गर्मी बढ़ा दी और सरकार व विपक्ष के बीच तनातनी का नया दौर शुरू कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *