Team India Return From Barbados Welcome Ceremony LIVE : भारतीय क्रिकेट टीम ने बारबाडोस की धरती पर साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में हराकर तिरंगा लहराया था. आज भारतीय टीम की वतन (Team India Welcome Ceremony) वापसी हुई. दिल्ली में टीम इंडिया के सदस्य आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. फिर शाम को मुंबई में विक्ट्री परेड में शामिल होंगे.
तारीख 29 जून 2024… भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 7 रनों से हराया. इस तरह भारतीय टीम इस फॉर्मेट में दूसरी बार चैम्पियन बनी. 29 जून को फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को भारत ने रोमांचक अंदाज में मात दी. ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में भारत ने इस जीत के जीत के साथ 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया.
इस जीत के बाद आज भारतीय टीम की वतन वापसी हुई. दिल्ली में टीम इंडिया के सदस्य आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. फिर शाम को मुंबई में विक्ट्री परेड में शामिल होंगे.
T20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया वतन लौट चुकी है. टीम के भारत पहुंचने पर क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है. दिल्ली एयरपोर्ट से आईटीसी मौर्य होटल पहुंचने पर खिलाड़ियों का ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया गया. इस दौरान कई खिलाड़ी ढोल की धुन पर थिरकते नजर आए.
VIDEO | Members of #T20WorldCup winning Team India dance to dhol beats at ITC Maurya Hotel in Delhi as they arrive from Barbados.
(Source: Third party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/4EG0K0RHqw
— Press Trust of India (@PTI_News) July 4, 2024
टीम इंडिया दिल्ली एयरपोर्ट से आईटीसी मौर्या होटल के लिए रवाना हो गई है. बस में बैठने से पहले कैप्टन रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी हवा में लहराई. उन्हें ट्रॉफी के साथ देखकर वहां मौजूदा क्रिकेट प्रेमी खुशी से झूम उठे.
बीसीसीआई ने बारबाडोस से नई दिल्ली तक टीम इंडिया की स्पेशल फ्लाइट के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद के खिलाड़ियों के अनुभवों को साझा किया है. इस वीडियो में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी प्लेन में ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं और अपने अनुभव साझा कर रहे हैं.
Travelling with the prestigious 🏆 on the way back home! 😍
🎥 WATCH: #TeamIndia were in excellent company during their memorable travel day ✈️👌 – By @RajalArora #T20WorldCup pic.twitter.com/0ivb9m9Zp1
— BCCI (@BCCI) July 4, 2024
वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया इस वक्त दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल में है. ऋषभ पंत T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ नजर आए. वह ट्रॉफी को हाथों में उठाए होटल के भीतर पहुंचे.
#WATCH | Rishabh Pant carrying the T20 World Cup trophy at ITC Maurya Hotel in Delhi. pic.twitter.com/hvzsMWlZLU
— ANI (@ANI) July 4, 2024
#WATCH | Indian Cricket Team Captain Rohit Sharma and Coach Rahul Dravid at ITC Maurya Hotel in Delhi, after winning the #T20WorldCup2024 trophy. pic.twitter.com/j3bk5aOErE
— ANI (@ANI) July 4, 2024
#WATCH | Delhi: Men's Indian Cricket Team arrives at ITC Maurya, after winning the #T20WorldCup2024 trophy.
India defeated South Africa by 7 runs on June 29, in Barbados. pic.twitter.com/ydh1dKSVIG
— ANI (@ANI) July 4, 2024
विश्वविजेता टीम इंडिया का दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल में रेड कारपेट स्वागत किया जाएगा. टीम के स्वागत के लिए विशेष तौर पर एक केक तैयार किया गया है. यह केक टीम इंडिया की जर्सी के रंग का है, ये दिखने में असली लगता है लेकिन इसे पूरी तरह से चॉकलेट से बनाया गया है. यह हमारी वर्ल्ड चैंपियन टीम के लिए है. हमने उनके लिए स्पेशल ब्रेकफास्ट भी तैयार किया है.
#WATCH | Delhi: Executive chef at ITC Maurya, Chef Shivneet Pahoja says, "The cake is in the colour of the Team's jersey. Its highlight is this trophy, it may look like an actual trophy but this is made out of chocolate…This is our welcome to the winning team…We have arranged… https://t.co/W0vwpDrCTZ pic.twitter.com/Hz5C7NPF1T
— ANI (@ANI) July 4, 2024