Tuesday, October 15, 2024

Team India Welcome Ceremony : फैंस के जोश और बैंड-बाजे से हुआ वतन लौटे चैंपियन खिलाड़ियों का स्वागत

Team India Return From Barbados Welcome Ceremony LIVE : भारतीय क्रिकेट टीम ने बारबाडोस की धरती पर साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में हराकर त‍िरंगा लहराया था. आज भारतीय टीम की वतन (Team India Welcome Ceremony) वापसी हुई. दिल्ली में टीम इंडिया के सदस्य आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. फिर शाम को मुंबई में विक्ट्री परेड में शामिल होंगे.

ads1

तारीख 29 जून 2024… भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 7 रनों से हराया. इस तरह भारतीय टीम इस फॉर्मेट में दूसरी बार चैम्प‍ियन बनी. 29 जून को फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को भारत ने रोमांचक अंदाज में मात दी. ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में भारत ने इस जीत के जीत के साथ 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया.

इस जीत के बाद आज भारतीय टीम की वतन वापसी हुई. दिल्ली में टीम इंडिया के सदस्य आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. फिर शाम को मुंबई में विक्ट्री परेड में शामिल होंगे.

T20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया वतन लौट चुकी है. टीम के भारत पहुंचने पर क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है. दिल्ली एयरपोर्ट से आईटीसी मौर्य होटल पहुंचने पर खिलाड़ियों का ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया गया. इस दौरान कई खिलाड़ी ढोल की धुन पर थिरकते नजर आए.

टीम इंडिया दिल्ली एयरपोर्ट से आईटीसी मौर्या होटल के लिए रवाना हो गई है. बस में बैठने से पहले कैप्टन रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी हवा में लहराई. उन्हें ट्रॉफी के साथ देखकर वहां मौजूदा क्रिकेट प्रेमी खुशी से झूम उठे.

छवि

 

 

बीसीसीआई ने बारबाडोस से नई दिल्ली तक टीम इंडिया की स्पेशल फ्लाइट के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद के खिलाड़ियों के अनुभवों को साझा किया है. इस वीडियो में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी प्लेन में ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं और अपने अनुभव साझा कर रहे हैं.

 

 

वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया इस वक्त दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल में है. ऋषभ पंत T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ नजर आए. वह ट्रॉफी को हाथों में उठाए होटल के भीतर पहुंचे.

 

 

विश्वविजेता टीम इंडिया का दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल में रेड कारपेट स्वागत किया जाएगा. टीम के स्वागत के लिए विशेष तौर पर एक केक तैयार किया गया है. यह केक टीम इंडिया की जर्सी के रंग का है, ये दिखने में असली लगता है लेकिन इसे पूरी तरह से चॉकलेट से बनाया गया है. यह हमारी वर्ल्ड चैंपियन टीम के लिए है. हमने उनके लिए स्पेशल ब्रेकफास्ट भी तैयार किया है.

 

 

Most Popular