Tamanna Bhatia : बॉलीवुड दीवा तमन्ना भाटिया रायपुर में मचाएंगी धूम, स्टेडियम में दिखेगा स्टारडम

Raipur News : रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Tamanna Bhatia) में लीजेंड-90 लीग का फाइनल मैच 17 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इस दिन दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अभिनेत्री तमन्ना भाटिया परफॉर्म करेंगी। लीग की शुरुआत 6 फरवरी से हुई थी।

15 ओवर के इस लीजेंड क्रिकेट लीग में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, दिल्ली रॉयल्स, राजस्थान किंग्स, बिग बॉयज़ उन्नीकारी, गुजरात सैंप आर्मी, पंजाबी शेर और दुबई जायंट्स जैसी 7 टीमें भाग ले रही हैं।

इस टूर्नामेंट में शिखर धवन, मार्टिन गप्टिल, लेंडल सिमंस, थिसारा परेरा और रिचर्ड लेवी जैसे कई प्रमुख क्रिकेटर्स को एक बार फिर खेलते हुए देखना क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खास अनुभव है।

इस बार छत्तीसगढ़ कर रहा है मेज़बानी (Tamanna Bhatia)

क्रिकेट लीग के COO तरुणेश परिहार ने जानकारी दी कि इस बार छत्तीसगढ़ इस लीग की मेज़बानी कर रहा है। सभी मैच रायपुर में आयोजित किए जा रहे हैं। जैसे-जैसे लीग आगे बढ़ रही है, ट्रॉफी के लिए टीमों और दर्शकों के बीच एक नई प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। अब तक लीग में उच्च स्कोरिंग से लेकर निम्न स्कोरिंग तक कई रोमांचक मुकाबले हुए हैं, जहां टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आई हैं।

https://www.instagram.com/urvashirautela/reel/DFx38omotKe/?hl=hi

मार्टिन गुप्टिल ने बनाए 160 रन (Tamanna Bhatia)

इस टूर्नामेंट के दौरान न्यूजीलैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने बिग बॉयस उन्नीकारी के खिलाफ 49 गेंदों में 160 रनों की नाबाद पारी खेलकर सभी को हैरान कर दिया। इस मैच ने दर्शकों में उत्साह भर दिया। इसके साथ ही, इस लीग में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को भी खेलने का अवसर मिल रहा है।

https://www.instagram.com/urvashirautela/reel/DF0A478P1L6/?hl=hi

शुभारंभ अवसर पर उर्वशी रौतेला कर चुकीं हैं परफार्म

इस प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर 8 फरवरी को बॉलीवुड एक्ट्रेस, मिस यूनिवर्स और मॉडल उर्वशी रौतेला ने      सीरीज की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म किया। आज की रात.. सॉन्ग पर एक्ट्रेस ने डांस किया। नाम है मेरा मेरा.. सॉन्ग पर उर्वशी (Tamanna Bhatia) के स्टेप्स को देख फैंस भी झूमते दिखे।

https://www.instagram.com/abujanisandeepkhosla/reel/DExfUJVIlYW/?hl=en

 

One thought on “Tamanna Bhatia : बॉलीवुड दीवा तमन्ना भाटिया रायपुर में मचाएंगी धूम, स्टेडियम में दिखेगा स्टारडम

  1. 888SLOT không chỉ tập trung vào số lượng mà còn đặc biệt chú trọng đến chất lượng của từng sản phẩm giải trí, mang đến sự hài lòng ngay cả với những khách hàng khó tính nhất. TONY01-12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *