Bilaspur News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक नाबालिग भतीजे ने अपनी बुआ की हत्या कर दी। बुआ की डांट से परेशान होकर उसने फावड़े से सिर पर वार कर उसे मार डाला और उसके गले से सोने की माला निकालकर दोस्तों के साथ भाग गया।
यह घटना बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम पौसरी में हुई। वारदात के बाद नाबालिग ने शव कोठी में छिपाकर रेत से ढंक दिया। दो दिन बाद घर से तेज गंध आने पर हत्या का खुलासा हुआ।
पुलिस ने तीन नाबालिगों के साथ-साथ चोरी का सामान खरीदने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, ग्राम पौसरी के निवासी और मृतका के भाई बलदाऊ यादव ने 9 फरवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहन जामफूल यादव बिना बताए कहीं चली गई है। इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की।
कोठी में मिला शव Nephew Killed His Aunt
11 फरवरी को जामफूल के घर से तेज गंध आने लगी, जिसके बाद सरपंच ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घर के भीतर कोठी में एक शव रेत के नीचे दबा हुआ पाया। फोरेंसिक टीम की मदद से शव को बाहर निकाला गया, जिसकी पहचान जामफूल यादव के रूप में हुई। शव के सिर पर चोट के निशान थे।
दोस्तों के साथ मिलकर की गई हत्या Nephew Killed His Aunt
पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि मृतक का नाबालिग भतीजा घटना के दिन से गायब है। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। शुरुआत में वह गुमराह करता रहा, लेकिन बाद में उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।
बुआ की डांट से था नाराज Nephew Killed His Aunt
पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि उसकी बुआ छोटी-छोटी बातों पर उसे डांटती थी, जिससे वह नाराज हो गया था। पारिवारिक और सामाजिक नियंत्रण की कमी के कारण वह नशे का आदी हो गया था और नशे के लिए उसे पैसों की जरूरत थी।
गले से सोने की माला चुराई गई Nephew Killed His Aunt
बुआ की डांट से परेशान होकर एक नाबालिग ने फावड़े से सिर पर वार कर हत्या कर दी। उसने मृतक के गले से तीन पत्ती वाली सोने की माला निकालकर देवकुमार रात्रे को 8 हजार रुपए में बेच दी।
इसके बाद उसने 5 हजार रुपए में गिरवी रखा मोबाइल और कर्ज चुकाया। फिर उसने देवकुमार की बाइक मंगाकर फरार हो गया और 3 हजार रुपए खाने-पीने में खर्च कर दिए।
घर में आग लगाने की कोशिश Nephew Killed His Aunt
हत्या के बाद, नाबालिग ने दो साथियों के साथ मिलकर सबूत छिपाने के लिए घर में आग लगाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। पुलिस ने तीनों नाबालिगों और सोने की माला खरीदने वाले देवकुमार रात्रे को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के पास से बाइक और सोने की माला बरामद की गई। नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड में और देवकुमार को जिला कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।