Friday, January 24, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Suspended : ​​​​​​​दिव्यांग कर्मचारी की पिटाई, एसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

Bilaspur News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में होटल के दिव्यांगकर्मी की पिटाई के मामले में लेडी कांस्टेबल सहित 3 पुलिसकर्मियों को एसपी रजनेश सिंह ने सस्पेंड (Suspended) कर दिया है। बता दें कि जानकारी मिलने पर गांव के लोगों ने तीनों पुलिस कर्मियों को घेरकर बंधक बना लिया था। इस पर थाना प्रभारी ग्रामीणों को समझा बुझा कर बंधक पुलिस कर्मियों को छुड़ा कर ले गए थे।

दरअसल, पूरा मामला 9 जुलाई को बेलगहना थाना क्षेत्र के खोंगसरा आमागोहन का है। बेलगहना थाना के आरक्षक दामोदर सिंह, नव आरक्षक हेमंत चन्द्राकर और लेडी कांस्टेबल कोमल तिवारी सटोरिया को पकड़ने के लिए खोंगसरा आमागोहन स्थित बादल नामक युवक के होटल में पहुंचे थे। जहां तीनों रौब दिखाते हुए होटल के कर्मचारियों को बलपूर्वक बाहर निकालने लगे।

Also Read  Teacher Suspended : चुनाव प्रशिक्षण में पहुंचे 'गुरूजी' लड़खड़ाने लगे....तो कलेक्टर ने किया निलंबित

वहीं दिव्यांग कर्मचारी शमसुद्दीन के बाहर नहीं आने पर उन्होंने उसे बाहर निकालकर उसकी बेदम पिटाई कर दी। शमसुद्दीन ने बताया कि वह पुलिस कर्मियों का आदेश सुन नहीं पाया था और इसीलिए वह बाहर नहीं निकल पाया। यह बात तीनों पुलिस कर्मियों को नागवार गुजरी और उन्होंने शमसुद्दीन को घसीटते हुए बाहर निकाल कर पीटा।

शमसुद्दीन के साथ ज्यादती की जानकारी जब गांव वालों को लगी तो वे आक्रोशित हो उठे और तीनों पुलिस कर्मियों को घेरकर बंधक बना लिया। घटना के कुछ घंटे बाद ही थाना प्रभारी गांव वालों को समझा बुझा कर तीनों पुलिस कर्मियों को छुड़ा कर ले गए। ​​​​​​​

Also Read  6 Engineers Suspended : छत्तीसगढ़ में 6 इंजीनियर सस्पेंड, 4 को नोटिस

इस बीच कुछ लोगों ने इसकी सूचना एसपी रजनेश सिंह को दे दी। इधर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरक्षक दामोदर सिंह, नव आरक्षक हेमंत चंद्राकर, महिला आरक्षक कोमल तिवारी को तत्काल सस्पेंड (Suspended) करने के निर्देश दिए।

Most Popular