Thursday, December 5, 2024

CM Vishnudev : 90 करोड़ ट्रांसफर करने के बाद सीएम साय बोले- अब अटक-अटक कर नहीं सायं-सायं आएगा पैसा

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev) ने रायपुर के पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में रिमोट बटन दबाकर मितानिनों के खाते में 90 करोड़ 8 लाख 84 हजार 20 रुपए ट्रांसफर किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब अटक-अटक कर नहीं, बल्कि सायं-सायं पैसा भेजा जाएगा। राज्य सरकार ने यहां नवा सौगात नाम के कार्यक्रम का आयोजन किया था।

ads1

ऑडिटोरियम में राज्य भर से आई हुई हजारों मितानिन के सामने कहा कि उनकी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है। वो राज्य मे सुशासन की राह पर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके इस सफर में राज्य भर में काम कर रही लगभग 72 हजार मितानिन बहनों का भी अमूल्य योगदान है।

सरकार ने जो 90 करोड़ 8 लाख 84 हजार 20 रुपए मितानिनों के खातों में भेजे हैं, उसमें केंद्र और राज्य सरकार के अंश शामिल हैं। ये राशि 69 हजार 607 मितानिन, 3 हजार 448 मितानिन प्रशिक्षक, 289 ब्लॉक समन्वयक, 176 स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक, 26 शहरी क्षेत्र समन्यवक और 285 मितानिन हेल्प डेस्क समन्वयक को दी गई है।

कार्यक्रम में सीएम (CM Vishnudev) ने कहा कि मितानिन बहनों को कई चरणों में राशि मिलती थी, बीच-बीच में, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और हर महीने शाम को उनके खाते में पैसे आएंगे। हमें लगातार पैसे नहीं मिलने की शिकायतें मिल रही थीं, हम इस व्यवस्था को सुधार रहे हैं। मितानिन बहनें छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था का आधार हैं, जो सुदूर इलाकों में भी ईमानदारी से काम करती हैं।
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular