Friday, November 22, 2024

Suresh Raina : छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग का ब्रांड एंबेसडर बने पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट

Chhattisgarh Premier League : पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) रायपुर पहुंचे। इस दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरूण साव से मुलाकात की। दरअसल, रैना को छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इसी की तैयारी और आयोजन को लेकर उन्होंने डिप्टी सीएम से चर्चा की। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने धोनी को लेकर कहा कि महेंद्र सिंह धोनी अगले साल फिर IPL खेलते दिखेंगे।

ads1

सामाजिक और व्यापारिक संस्थाएं मिलकर IPL की तर्ज पर छत्तीसगढ़ प्रीमियर क्रिकेट लीग का आयोजन कर रही हैं। रायपुर में इसके मैच होंगे। इस कार्यक्रम की औपचारिक जानकारी देने ही रैना अरुण साव के बंगले पहुंचे थे।

आयोजकों का कहना है कि देश के ज्यादातर राज्य अपने-अपने स्तर पर टी20 लीग कराते आ रहे हैं। इससे उन्हें काफी फायदा मिला है। उनके खिलाड़ी IPL सहित कई इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भी नजर आते हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग से हमारे खिलाड़ियों को भी फायदा होगा। टीम फ्रेंचाइज मैच के दौरान अपने पसंदीदा खिलाड़ी को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं।

CPL के ब्रांड एंबेसडर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भारत के लिए 226 वन-डे मैच खेले हैं। साथ ही 78 टी-20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट मैच भी खेले हैं। वहीं उनके नाम 205 आईपीएल के मैचों में बनाए 5528 रन भी दर्ज हैं। माना जा रहा है कि उनके छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग से जुड़ने से युवा प्रतिभाओं को काफी मदद मिलेगी।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular