Wednesday, April 30, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Superintendent Suspended : रात के अंधेरे में हास्टर के छात्रों को किया बाहर, शराबी अधीक्षक निलंबित

Jashpur News : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के फरसाबहार ब्लाक के डुमरिया गांव में स्थित प्री मैट्रिक छात्रावास में शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात जम कर हंगामा हुआ। यहां पदस्थ छात्रावास अधीक्षक नरसिंह मलार्ज पर छात्रों के अभिभावकों ने बच्चों को दिन भर भूखा रखने के बाद, रात को छात्रावास से बाहर निकालने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाया। इसके बाद मामले की जांच के लिए अधिकारी पहुंचे। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद छात्रावास अधीक्षक को निलंबित (Superintendent Suspended)  कर दिया है।

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने फरसाबहार के मण्डल संयोजक द्वारा प्रतिवेदन के अनुसार शासकीय प्री. मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास डुमरिया के छात्रावास अधीक्षक (श्रेणी द) नरसिंह मलार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। साथ ही निलंबन अवधि में छात्रावास अधीक्षक का मुख्यालय कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जशपुर निर्धारित किया गया है। इन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

मण्डल संयोजक विकासखण्ड फरसाबहार ने जांच रिपोर्ट में बताया कि शासकीय प्री. मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास, डुमरिया में पदस्थ नरसिंह मलार्ज,अधीक्षक (श्रेणी द) द्वारा 06 जुलाई को शाम को नशे की हालत में छात्रावास में निवासरत छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार तथा मारपीट की गई।

जिसके कारण कलेक्टर डॉ. मित्तल ने छात्रावास अधीक्षक नरसिंह मलार्ज का यह कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरित कदाचार एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में होने के फलस्वरुप छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम – 9 एक (क) के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित (Superintendent Suspended) किया गया है। साथ ही छात्रावास में निवासरत् छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार तथा मार-पीट की घटना पर छात्रावास अधीक्षक पर एफआईआर भी दर्ज हुआ है।

Most Popular