Amritsar News : पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) पर बुधवार को गोल्डन टेंपल के गेट पर फायरिंग की गई। गोली दीवार पर जाकर लगी, जिसमें वे बाल-बाल बच गए। घटना का वीडियो भी सामने आया है। व्यक्ति हाथ में पिस्टल लेकर भागता हुआ सुखबीर बादल की तरफ गया और उसने फायरिंग कर दी। तभी वहां खड़े सुरक्षाकर्मियों ने व्यक्ति को पकड़ लिया और पिस्टल छीन ली।
सुरक्षाकर्मियों ने सुखबीर बादल (Sukhbir Singh Badal) को घेर लिया। घटना के बाद गोल्डन टेंपल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। व्यक्ति की पहचान गुरादसपुर के डेराबाबा नानक के रहने वाले नारायण सिंह चौड़ा के रूप में हुई है। वह दल खालसा का सदस्य है।
अकाली नेता डॉ. दलजीत चीमा ने आरोप लगाया कि गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर रंधावा का एक साथी मार्केट कमेटी का चेयरमैन है। गोली चलाने वाला व्यक्ति चेयरमैन के साथी का भाई है।
2 दिसंबर को श्री अकाल तख्त साहिब ने राम रहीम को माफी देने समेत 5 मामलों में सुखबीर बादल व शिरोमणि अकाली दल सरकार के दौरान अन्य कैबिनेट सदस्यों को धार्मिक दुराचार के आरोपों के लिए सजा सुनाई थी। इसी मामले में आज सुखबीर बादल गोल्डन टेंपल के बाहर बरछा पकड़कर सजा भुगत रहे थे।