Wednesday, April 30, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sri Lanka vs New Zealand : रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 रनों से हराकर सीरीज कराया ड्रा

SL vs NZ : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने हाल ही में भारत को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 से हरा दिया और अब ये टीम श्रीलंका (Sri Lanka vs New Zealand) में 2 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है और इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजो की हालत श्रीलंका के गेंदबाजों के सामने पतली दिखी।

इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पूरी टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। कीवी टीम श्रीलंका के खिलाफ पहले खेलते हुए पहली पारी में 19.3 ओवर में 135 रन पर ऑलआउट हो गई और श्रीलंका को जीत के लिए 136 रन का टारगेट दिया।

न्यूजीलैंड (Sri Lanka vs New Zealand)के खिलाफ श्रीलंका की गेंदबाजी बेहतरीन रही और इस टीम का कोई भी बल्लेबाज 30 का स्कोर पार नहीं कर पाया। न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल ने 27 रन की पारी खेली जबकि जकारी फौल्केस ने भी आखिरी वक्त पर 16 गेंदों पर एक छक्का और एक चौके की मदद से नाबाद 27 रन बनाकर टीम के स्कोर को 135 रन तक पहुंचा दिया।

इस टीम के ओपनर टिम रॉबिन्सन ने 3 रन जबकि विल यंग ने 19 रन की पारी खेली।इसके बात मार्क चैपमैन ने एक रन जबकि ग्लेन फिलिप्स ने 13 रन बनाए। कप्तान मिचेल सैंटनर ने 16 गेंदों पर 16 रन की पारी खेली तो वहीं विकेटकीपर मिच हे तो खाता भी नहीं खोल पाए।

जोस कार्लसन ने 3 रन बनाए जबकि ईश सोढ़ी ने 9 गेंदों पर 10 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज दिमुथ वेलालेंगे रहे जिन्होंने सर्वाधिक 3 विकेट लिए जबकि नुवान तुषारा, वानिंदु हसरंगा और मथीशा पथिराना ने 2-2 विकेट चटकाए। महीश तीक्षणा को इस मैच में एक सफलता मिली।

वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को मैच दांबुला के रणगिरि दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पांच रनों से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर किया। न्यूजीलैंड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 108 रनों पर आलआउट हो गई।

टीम के लिए विल यंग ने 32 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली। वहीं जोशुआ एंड्रयू क्लार्कसन ने 25 गेंदों का सामना कर 24 रन बनाए। इन दोनों के अलावा एक भी बल्लेबाज श्रीलंका गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके। श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने 17 रन देकर 4 विकेट लिए। जबकि मथीशा पथिराना ने 11 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।

109 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका (Sri Lanka vs New Zealand) की शुरूआत भी खराब रही। 6 रनों के स्कोर पर टीम को पहला झटका लग गया। कुशल मेंडिस 7 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हो गए। विकेट गिरने का यही सिलसिला शुरू हुआ और 19.5 ओवर में 103 रनों पर पूरी टीम आउट हो गई। श्रीलंका के लिए पाथुम निसंका ने 52 गेंदों पर 51 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके। न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन और ग्लेन ग्लेन फिलिप्स ने 3-3 विकेट लिए।

Most Popular