June 30, 2025

SP, DSP और अपर कलेक्टर्स का ट्रांसफर : गरियाबंद समेत 3 जिलों के SP बदले

रायपुर। सोमवार को प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था में कसावट लाने की लिए बैक टू बैक दर्जनों अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए । IAS अफसरों के बाद अब आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रमुख रूप से गरियाबंद जिले के एसपी की कमान अब अमित तुकाराम को दी गई है। बेमेतरा के पुलिस अधीक्षक आई कल्याण ऐलसेला होंगे। उदय किरण को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का एसपी बनाया गया है। इनके अलावा कुल 7 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं।

देखें लिस्ट

राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है । नए आदेश के मुताबिक और संजय ध्रुव के ट्रांसफर को रोक दिया गया है। संजय पहले की तरह अब दुर्ग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभालेंगे।

देखे लिस्ट

राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है। इसमें सरगुजा, भिलाई, राजनंदगांव, रायपुर, नारायणपुर, रायगढ़ जैसे जिलों के अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, डिप्टी कलेक्टर जैसे अधिकारी शामिल हैं।

देखें लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *