Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 : जिस पिच पर पृथ्वी शॉ खाता तक नहीं खोल सके, जहां श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे का बल्ला नहीं चला, उसी 22 गज की पट्टी पर सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे (SMAT 2024) ने तांडव ही मचा दिया. इन दोनों बल्लेबाजों ने सर्विसेज़ के खिलाफ कमाल की बैटिंग करते हुए अपनी टीम को 20 ओवर में 192 रनों तक पहुंचा दिया. बड़ी बात ये है कि 3 विकेट सस्ते में निपटने के बाद शिवम दुबे और सूर्यकुमार रुकने की बजाए आक्रमण करते चले गए और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 130 रनों की विस्फोटक साझेदारी की.
सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे (SMAT 2024) दोनों ने अपने ही अंदाज में शॉट्स लगाए. साउथ अफ्रीका टूर पर फेल रहे सूर्या ने सर्विसेज़ के खिलाफ सधी शुरुआत की. सूर्या ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और उन्होंने 4 छक्के और 7 चौके लगाए. वहीं दूसरी ओर शिवम दुबे अलग ही रंग में दिखाई दिए.
शिवम दुबे को साउथ अफ्रीका दौरे पर हुई टी20 सीरीज के लिए सेलेक्ट ही नहीं किया गया था, अब इस खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना दम दिखाया. शिवम ने इस टूर्नामेंट में अपने पहले ही मैच में 36 गेंदों में नाबाद 71 रनो की पारी खेली. दुबे ने स्लॉग ओवर्स में कमाल की हिटिंग करते हुए कुल 7 छक्के जड़े.
सर्विसेज़ ने शुरुआती 9 ओवर तक मुंबई के रन रेट को थामा हुआ था और उसके तीन विकेट भी गिरा दिए थे लेकिन फिर सूर्या और शिवम की साझेदारी ने मुंबई को फ्रंटफुट पर ला खड़ा किया. सूर्या और शिवम ने लेग स्पिनर मोहित राठी और नितिन तंवर के खिलाफ जमकर रन बटोरे. मोहित राठी ने 4 ओवर में 45 रन दिए वहीं नितिन तंवर ने 4 ओवर में 54 रन लुटा दिए.