Senior Citizens : छत्तीसगढ़ के बुजुर्गो को साय सरकार ने दी बड़ी सौगात, राज्य शासन ने जारी किया आदेश

0
103
Senior Citizens: The government gave a big gift to the elders of Chhattisgarh, the state government issued an order.
Senior Citizens

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens), जिनकी आयु 80 वर्ष या उससे अधिक है, उन्हें एक परिचारक सहित यात्री बस किराए में 100 प्रतिशत छूट प्रदान करने का फैसला लिया गया है। इस बारे में परिवहन विभाग द्वारा अध्यक्ष बस संचालन एसोसिएशन रायपुर को परिपत्र जारी किया गया है।

इस परिपत्र में उल्लेख है कि वरिष्ठ नागरिक (Senior Citizens) जिनकी उम्र 80 वर्ष या उससे अधिक हो और उनके साथ में एक परिचारक को यात्री बस किराए में 100 प्रतिशत छूट प्रदान किए जाने कहा गया है। इस बारे में संबंधित जिले के समस्त बस मालिकों सहित चालक एवं परिचालकों को अवगत कराए जाने तथा संबंधित वरिष्ठ नागरिकों को छूट देने के निर्देश दिए गए हैं।

परिपत्र में जारी निर्देश के परिपालन में यदि किसी बस परिचालक नहीं किया जाता है और वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क बस यात्रा करने से इंकार किया जाता है तो मोटरयान अधिनियम की धारा-86 के तहत संबंधित यात्री बस की अनुज्ञा पत्र एवं परिचालक के खिलाफ धारा-34 के अधीन निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।