PM Awas Yojana Achievement : देखिए कैसे रायगढ़ ने पूरे प्रदेश को पीछे छोड़ते हुए पीएम आवास योजना में किया रिकॉर्ड तोड़ काम!”

Raigarh News : प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana Achievement) के तहत जरूरतमंद परिवारों को पक्के आवास उपलब्ध कराने की दिशा में रायगढ़ जिला पूरे प्रदेश में लगातार अग्रणी बना हुआ है। जिले में वर्ष 2024-25 में स्वीकृत आवासों में से 30 हजार आवासों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। यह उपलब्धि हितग्राहियों के लिए तो महत्वपूर्ण है ही, साथ ही जिले के लिए भी एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।

कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेन्द्र यादव के नेतृत्व में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की टीम ने मिशन मोड में कार्य करते हुए यह सफलता हासिल की है। सतत मॉनिटरिंग, हितग्राहियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण तथा फील्ड स्तर पर सक्रियता ने (PM Awas Yojana Achievement) निर्माण को गति प्रदान की। जहां कहीं कार्य की रफ्तार धीमी पाई गई, वहां संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक लेकर समस्याओं का निराकरण किया गया। फील्ड में लापरवाही बरतने वाले अमले के विरुद्ध सख्ती भी बरती गई।

 

ये भी पढ़े : Scam Refund : सहारा निवेशकों के लिए सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, सेबी से 5,000 करोड़ की रकम जारी होगी

रायगढ़ जिले में इन सभी प्रयासों के परिणामस्वरूप (Housing Scheme) निर्माण के लक्ष्यों की पूर्ति समय पर की गई। आवास निर्माण (PM Awas Yojana Achievement) से बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हुए हैं। महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा सेटरिंग प्लेट की आपूर्ति कर आय अर्जित की जा रही है। वहीं युवाओं को राजमिस्त्री के रूप में प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्रदान किया गया है।

 

जिले में तीव्र गति से जारी PM Awas Yojana Achievement

विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराने हेतु प्रधानमंत्री जनमन योजना (PM Awas Yojana Achievement) का क्रियान्वयन भी (Affordable Housing) जिले में तीव्र गति से जारी है। जिले में इस योजना के अंतर्गत स्वीकृत 173 आवासों में से 150 का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। शेष आवासों का निर्माण भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।

जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव ने बताया कि प्रदेश में 5 हजार, 10 हजार, 15 हजार, 20 हजार और 25 हजार (PM Janman Yojana) आवासों का लक्ष्य सबसे पहले रायगढ़ ने पूरा किया था। अब 30 हजार आवासों का निर्माण पूर्ण कर जिले ने एक नई उपलब्धि दर्ज की है।

ये भी पढ़े : Dhirendra Krishna Shastri Darbar : गुढ़ियारी में इस दिन लगेगा पं. श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भव्य हनुमंत कथा और दिव्य दरबार