Wednesday, April 30, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

School Gate locked : छात्र और पालकों ने स्कूल गेट में जड़ा ताला, अब तब तक नहीं खुलने की दी चेतावनी, जब तक…

Raipur News : नए शिक्षा सत्र शुरू होते ही शिक्षा विभाग के अव्यवस्थाओं की पोल हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खुलने लगी है। कहीं स्कूल भवन की समस्या सामने आ रही है तो कहीं शिक्षकों की कमी (School Gate locked) की समस्या आ रही है। ताजा मामला रायपुर जिले के तिल्दा विकासखंड के ग्राम अल्दा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से सामने आया है।

जहां सोमवार को बच्चों और पालकों, शाला विकास प्रबंधन समिति व जनप्रतिनिधियों ने शिक्षक की कमी को लेकर स्कूल में तालाबंदी (School Gate locked) कर नारेबाजी की। वहीं चेतावनी दी है कि जब तक स्कूल में शिक्षकों की व्यवस्था नहीं की जाएगी, तब तक स्कूल खुलने नहीं दिया जाएगा।

दरअसल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अल्दा में पिछले तीन साल से शिक्षकों की कमी बनी हुई है। बार-बार शिक्षक की मांग से थके हारे अभिभावक और बच्चों ने सोमवार को स्कूल में ताला जड़ दिया और मांग पर अड़े रहे। यहां स्कूल के गेट में ताला जड़कर बच्चे और पालकों ने जमकर नारेबाजी की।

वर्तमान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 71 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इन्हें पढ़ाने के लिए केवल चार शिक्षक ही पदस्थ हैं। जबकि सेटअप के अनुसार स्कूल में 11 शिक्षक होने चाहिए। वहीं स्कूल में चपरासी और स्वीपर के पद भी रिक्त है।

छात्रों व पालकों ने कहा कि मात्र चार ही शिक्षकों के भरोसे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का संचालन हो रहा है। शिक्षकों की कमी की वजह से पढ़ाई नहीं हो रही है। जब तक शिक्षक की व्यवस्था नहीं की जाएगी, तब स्कूल खुलने नहीं देने की बात कही। शिक्षक नहीं होने के कारण गांव के विद्यार्थी पांच से 10 किलोमीटर दूर भटभेरा और टोहडा जाकर पढ़ाई करने के लिए मजबूर हैं। वहीं शिक्षक नहीं होने के कारण विद्यालय में दिनों दिन विद्यार्थी की संख्या कम होती जा रही है।

प्राचार्य समेत चार शिक्षक पदस्थ : वर्तमान में यहां एक प्राचार्य और तीन शिक्षक हैं जिसमें इतिहास, अर्थशास्त्र, भौतिक रसायन, गणित का शिक्षक के नहीं है। छात्रों ने कहा कि शिक्षक की कमी होने के कारण पढ़ाई नहीं कर पाते। उक्त स्कूल में 225 विद्यार्थी नामांकित है तथा 11 शिक्षकों का पदस्थ होना अनिवार्य है।

परंतु शिक्षकों के कमी होने के कारण विद्यार्थी विद्यालय से अपना टीसी निकलवा कर अनयंत्र स्कूलों में प्रवेश ले रहे हैं। जिससे निरंतर विद्यार्थियों की संख्या कम होते-होते 71 पर पहुंच गई है। विद्यालय में ताला जड़ते हुए विशेष रूप से सरपंच केसर, खूबीराम अध्यक्ष शाला विकास प्रबंधन समिति, डिगेश्वर वर्मा, लोकनाथ टिकरिहा, संतोष वर्मा, कृष्णा कुमार वर्मा, केजुराम, मोहित राम, इन्द्रमान, झाला राम कृष्णकुमार सोनी सहित विद्यालय के विद्यार्थी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

पिछले साल भी की थी तालाबंदी : शिक्षकों की कमी को लेकर नाराज विद्यार्थियों ने अपने पालकों के साथ चार नवंबर 2022 शुक्रवार को शाला परिसर पहुंचकर ताला बंदी (School Gate locked) की थी। नौ नवंबर तक अगर शिक्षक की व्यवस्था नहीं होती है तो 10 नवंबर विकास खंड कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन एवं चक्काजाम करने की चेतावनी थी।

जिसे संज्ञान में लेते हुए कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सहायक संचालक रायपुर द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अल्दा में पांच शिक्षकों की नियुक्ति आदेश जारी किया गया था, किंतु उक्त का आदेश का पालन जिलाधिकारी ने नहीं किया। इसकी वजह से एकमात्र हिंदी विषय के शिक्षक वीरेंद्र कुमार वर्मा ने ही ज्वाइनिंग दी।

बाकी शेष चार शिक्षक आज तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नहीं पहुंचे। जिसकी जानकारी न तो विकासखंड शिक्षा अधिकारी को है न हीं स्रोत समन्वयक और न ही डीईओ को है।

 

Most Popular