Sarai News : सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अंतर्गत सरिया तहसील के समीपस्थ ग्राम ठेंगागुड़ी के वरिष्ठ भाजपा नेता (Saria Bjp) जलंधर प्रधान के दशकर्म सह गंगभोज कार्यक्रम में जगन्नाथ पाणिग्राही भाजपा के नेताओं के साथ शामिल होकर स्व. जलंधर प्रधान जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
वहीं शोकाकुल परिजन ईश्वर प्रधान,तेजराम प्रधान, जयराम प्रधान व समस्त प्रधान परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की एवं उन्होंने इस दुःख की घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि दिवंगत आत्मा को परम शांति व मोक्ष की प्राप्ति हो। पाणिग्राही जी ने कहा कि दिवंगत जलंधर जी एक सामाजिक कार्यकर्ता एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे तथा अपने आखिरी सांस तक भारतीय जनता पार्टी के सदस्य रहे।
श्रद्धांजलि अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार उपाध्यक्ष अरुण शराप महामंत्री द्वय राधामोहन पाणिग्राही एवं चुड़ामणि पटेल, शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जुगल किशोर अग्रवाल, पूर्व उपाध्यक्ष मोतिलाल स्वर्णकार, जिला कार्यकारिणी सदस्य शुकदेव दुआन, मण्डल मंत्री शशि डनसेना, सुनिल प्रधान, सागर पटेल, स्थानीय सरपंच नारायण प्रधान, संतोष प्रधान सहित प्रधान परिवार के बंधु बांधव ईष्ट मित्र कुटूम्ब जन उपस्थित थे।