ROKO Comeback Date : अब टीम इंडिया के लिए कब मैदान पर उतरेंगे रोहित–कोहली, नोट कर लें पूरी टाइमलाइन

Team India ODI Schedule : भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वनडे सीरीज़  (ROKO Comeback Date) खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट फैन्स के मन में एक ही सवाल घूम रहा है। अब रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम इंडिया की जर्सी में अगली बार कब देखा जाएगा। ‘ROKO’ यानी रोहित–कोहली की जोड़ी को लेकर उत्साह हमेशा चरम पर रहता है, लेकिन मौजूदा शेड्यूल को देखें तो फैन्स को थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। रोहित कोहली की वापसी को लेकर तस्वीर अब धीरे-धीरे साफ हो रही है।

पिछले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जब रोहित शर्मा और विराट कोहली (ROKO Comeback Date)  वनडे सीरीज़ खेलते नजर आए थे, तब फैन्स को बड़ी राहत मिली थी। दरअसल, उससे पहले करीब सात महीने तक दोनों खिलाड़ी भारतीय जर्सी में नहीं दिखे थे। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ खत्म होने के बाद एक बार फिर वही स्थिति बनती दिख रही है और ROKO Comeback Date फिलहाल दूर नजर आ रही है।

न्यूजीलैंड सीरीज़ में कोहली चमके, रोहित रहे फीके

ऑस्ट्रेलिया और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन के बाद रोहित और विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में उतरे थे। कागजों पर भारतीय टीम मजबूत मानी जा रही थी, लेकिन मैदान पर कहानी अलग रही और न्यूजीलैंड ने भारत को 2-1 से सीरीज़ में मात दे दी।

इस सीरीज़ में रोहित शर्मा का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। तीन मैचों में वह कुल 61 रन ही बना सके। इसके उलट विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई। पहले मैच में 93 रन की शानदार पारी खेलने के बाद राजकोट में वह 23 रन पर आउट हो गए, जहां भारत को हार का सामना करना पड़ा। निर्णायक मुकाबले में कोहली ने 108 गेंदों पर 124 रन की बेहतरीन पारी खेली और अंत तक संघर्ष किया।

अगर टॉप ऑर्डर से उन्हें थोड़ा भी सहयोग मिल जाता, तो भारत के लिए लक्ष्य हासिल करना आसान हो सकता था। हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी ने जरूर कुछ उम्मीद जगाई, लेकिन विराट के साथ टिककर खेलने वाला कोई बल्लेबाज़ नहीं मिल सका। इसके बावजूद ROKO Comeback Date को लेकर कोहली की फॉर्म ने फैन्स को भरोसा जरूर दिया है।

अब आगे क्या? कब दिखेंगे रोहित और विराट

सबसे बड़ा सवाल यही है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली (ROKO Comeback Date)  अब भारतीय टीम के लिए अगली बार कब मैदान पर उतरेंगे। घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी का दूसरा चरण आने वाला है, लेकिन दोनों खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में वहां उनकी वापसी संभव नहीं है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी दोनों नजर नहीं आएंगे, क्योंकि बारबाडोस में खिताब जीतने के बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

ऐसे में फैन्स के लिए अगला बड़ा मंच आईपीएल 2026 होगा। रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस (MI) और विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते नजर आएंगे। इसके बाद ही ROKO Comeback Date भारतीय टीम के लिए तय होती दिखेगी।

भारतीय टीम के लिए अगला वनडे कब

फ्यूचर टूर प्रोग्राम के अनुसार, जून 2026 में अफगानिस्तान के भारत दौरे की संभावना है। इस दौरे में एक टेस्ट और तीन वनडे मैच खेले जा सकते हैं। हालांकि शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन सीरीज़ होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। अगर यह सीरीज़ होती है, तो जून 2026 में ही ROKO Comeback Date तय मानी जा सकती है।

इसके बाद जुलाई 2026 में भारत इंग्लैंड का दौरा करेगा, जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी। यह मुकाबले एजबेस्टन, कार्डिफ और लॉर्ड्स जैसे ऐतिहासिक मैदानों पर होंगे। माना जा रहा है कि अगर सभी प्रस्तावित सीरीज़ खेली जाती हैं, तो रोहित शर्मा और विराट कोहली 2026 के अंत तक भारत के लिए करीब 15 वनडे मुकाबले खेल सकते हैं।

ROKO Comeback Date फैंस को करना होगा इंतजार

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम इंडिया में देखने के लिए फैन्स को लंबा इंतजार करना होगा। दोनों खिलाड़ी अब सीधे आईपीएल 2026 में नजर आएंगे। भारतीय टीम के लिए उनकी अगली संभावित वापसी जून 2026 में अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज़ से हो सकती है। इसके बाद जुलाई 2026 में इंग्लैंड दौरे पर भी दोनों के खेलने की संभावना है।