Ravindra Jadeja Retirement : भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया रविवार को बारबाडोस में साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीता। इसके एक दिन बाद ही जडेजा ने इस फॉर्मेट की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। टीम के दो अन्य दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा फाइनल जीतने के कुछ देर बाद ही संन्यास की घोषणा कर दी थी।
जडेजा ने इस पूरे टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने इस वर्ल्ड कप के खेले 8 मैचों की पांच पारियों में मात्र 36 रन बनाए। इस दौरान उनके स्कोर 2, 17, 9, 7, 10 रहे। इतना ही नहीं वे पूरे टूर्नामेंट में गेंदबाजी में सिर्फ 1 विकेट चटकाने में सफल रहे।
रविंद्र जडेजा ने भारतीय टीम के लिए अपना पहला मैच 8 फरवरी 2009 में खेला था। श्रीलंका के खिलाफ यह वनडे मैच कोलंबो में खेला गया था। इस मैच में उन्होंने छह ओवर में 40 रन दिए थे। इसके अलावा उन्होंने 60 रनों की नाबाद पारी भी खेली थी। इसी मैच के दो दिन बाद 10 फरवरी को उन्होंने अपना टी20 डेब्यू किया। यह मुकाबला भी श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में ही खेला गया था। इस मैच में जडेजा ने चार ओवर में 29 रन दिए लेकिन विकेट हासिल नहीं कर सके। इसके अलावा उन्होंने 5 रन भी बनाए।
जडेजा ने साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में अपना टेस्ट डेब्यू किया। पहली पारी में उन्होंने 37 ओवर में 58 रन देकर दो विकेट झटके। इस पारी में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 12 रन भी बनाए। दूसरी पारी में उन्होंने 33 ओवर में 59 रन देकर एक विकेट झटका। रविंद्र जडेजा ने 65 टेस्ट मैचों में 2706 रन बनाए हैं और 268 विकेट भी झटके है।
174 वनडे मैचों में उनके नाम 2526 रन और 191 विकेट हैं। वहीं उन्होंने 64 टी20 मैचों में 457 रन बनाए हैं और साथ ही 51 विकेट भी लिए हैं। जडेजा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा गुजरात लायंस और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेल चुके हैं। वह साल 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। जडेजा टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके अलावा वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लगातार दो फाइनल में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं।