Orange Alert : छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में आज बारिश (Rain In CG Today) के आसार हैं। मौसम विभाग ने रायपुर समेत 4 संभागों के लिए मध्यम से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, सरगुजा संभाग में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। रायपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक प्रदेश में 29 जून तक बाारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। इसके बाद बारिश में ब्रेक लगने की संभावना है। प्रदेश में अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव के आसार भी नहीं हैं।
बिलासपुर संभाग के सभी जिलों में 29 जून को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। 30 जून को पेंड्रा और जांजगीर जिले को छोड़कर सभी जिलों में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग ने 29 और 30 जून को रायपुर संभाग के बलौदा बाजार और गरियाबंद जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान यहां भी मध्यम से भारी बारिश होगी। बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
इन जिलों के आरेंज अलर्ट जारी : मौसम विभाग द्वारा शुक्रवार को रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद, मुंगेली, जांजगीर, बालोद, कवर्धा, बेमेतरा, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव और दंतेवाड़ा जिले में भारी बारिश के लिए आरेंज अलर्ट (Rain In CG Today) जारी किया है।