Thursday, December 5, 2024

Railway Vacancy 2024 : इन पदों पर निकाली 1300 से ज्यादा वैकेंसी, देखें डिटेल्स

RRB Railway Recruitment 2024 : रेलवे जॉब्स की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने रेलवे पैरामेडिकल कैटेगरीज भर्ती  (Railway Vacancy 2024) का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से डाइटिशियन, नर्सिंग सुपरीटेंडेंट, डेंटल, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, स्पीच थैरेपी, लैब सुपरीटेंडेंट समेत कुल 20 पदों पर कुल 1376 रिक्तियों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

ads1

आरआरबी रेलवे पैरामेडिकल भर्ती 2024 (Railway Vacancy 2024) नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 अगस्त 2024 से शुरू होगी. योग्य उम्मीदवार आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट के माध्यम से 16 सितंबर 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा कर सकेंगे.

एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो 17 सितंबर से 26 सितंबर 2024 तक खुली रहेगी. हालांकि ध्यान रहे ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट 16 सितंबर रात 11:59 बजे तक ही है.

मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में मेडिकल डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे. वहीं उम्मीदवारों की आयु सीमा 01 जनवरी 2025 को कम से कम 18 वर्ष से 21 वर्ष और 33 वर्ष से 43 वर्ष पोस्ट वाइज अलग-अलग है.

पोस्ट वाइज शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और रिक्तियों की जानकारी जल्द ही डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

योग्य आवेदकों का चयन ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और मेडिकल टेस्ट के आधार किया जाएगा. सीबीटी एग्जाम कई शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. इसलिए मूल्यांकन प्रक्रिया नॉर्मलाइज फॉर्मुले का आधार पर होगी.

सीबीटी के बाद डीवी के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवारों की सूचना ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस और ईमेल पते के माध्यम से भी दी जाएगी. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय सभी डिटेल्स को ध्यान से भरें.

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular