Raigarh Job : रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी (Raigarh In Job) पाने का सुनहरा अवसर है। शिक्षित युवाओं को उनकी योग्यतानुसार प्राइवेट कंपनियों में रोजगार मिलेगा। इसके लिए 8 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जहां विभिन्न कंपनियों द्वारा 125 पदों पर भर्ती की जाएगी। यहां युवाओं को परीक्षा देने की जरुरत नहीं है। सीधे इंटरव्यू के जरिए नौकी मिलेगी। ये प्लेसमेंट कैंप का आयोजन छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में 8 जुलाई 2024 को प्रात: 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प (Raigarh In Job) का आयोजन होगा। जिसमें विभिन्न कंपनियों के माध्यम से रिक्त विभिन्न 125 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें टेक्नीशियन, एक्स-मार्ट, एक्जीक्यूटिव, सेल्स मैनेजर, सर्विस एडवाईजर, इंश्योरेंस एक्जीक्यूटिव जैसे पद शामिल हैं। युवाओं का चयन उनकी योग्यतानुसार इन पदों के लिए होगा और उन्हें वेतनमान मिलेगा। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।