Tuesday, January 28, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Raigarh In Job : एक्जीक्यूटिव, टेक्नीशियन और मैनेजर समेत 125 पदों पर होगी सीधी भर्ती

Raigarh Job : रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी (Raigarh In Job) पाने का सुनहरा अवसर है। शिक्षित युवाओं को उनकी योग्यतानुसार प्राइवेट कंपनियों में रोजगार मिलेगा। इसके लिए 8 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जहां विभिन्न कंपनियों द्वारा 125 पदों पर भर्ती की जाएगी। यहां युवाओं को परीक्षा देने की जरुरत नहीं है। सीधे इंटरव्यू के जरिए नौकी मिलेगी। ये प्लेसमेंट कैंप का आयोजन छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में 8 जुलाई 2024 को प्रात: 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प (Raigarh In Job) का आयोजन होगा। जिसमें विभिन्न कंपनियों के माध्यम से रिक्त विभिन्न 125 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें टेक्नीशियन, एक्स-मार्ट, एक्जीक्यूटिव, सेल्स मैनेजर, सर्विस एडवाईजर, इंश्योरेंस एक्जीक्यूटिव जैसे पद शामिल हैं। युवाओं का चयन उनकी योग्यतानुसार इन पदों के लिए होगा और उन्हें वेतनमान मिलेगा। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।

इन कंपनियों के लिए होगी भर्ती : इसमें मे.स्पंदना स्फूर्ति फायनेशियल लिमिटेड रायगढ़ द्वारा लोन ऑफिसर एवं रिकवरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसी तरह मे.ऑटो सेंटर महिन्द्रा शो रूम रायगढ़ द्वारा सेल्स कंस्लटेंट, टेक्नीशियन, एक्स-मार्ट, एक्जीक्यूटिव, सेल्स मैनेजर, सर्विस एडवाईजर, इंश्योरेंस एक्जीक्यूटिव, वारेंटी मैनेजर, पीडीआई इनचार्ज, टेलीकालर, फ्लोर सुपरवाईजर, ड्राईवर एवं सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती होगी। मे.सिंघल इंटर प्राइसेस तरईमाल गेरवानी रायगढ़ में टे्रनी एक्सीक्यूटिव, टे्रनी क्वालिटी एवं ट्रेनी प्रोसेस तथा मे.शिवशक्ति एग्रीटेक लि.तेलीबांधा रायपुर द्वारा सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एवं एग्रीकल्चर ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएगी।

Most Popular